बधाई या बदतमीजी? पूर्व किन्नर विधायक पर सोने की बाली छीनने का आरोप, भाजपा पार्षद के परिवार ने दर्ज कराई शिकायत

Anuppur News: अनूपपुर पूर्व किन्नर विधायक शबनम मौसी पर सोने की बाली छीनने का आरोप लगाया गया है. ये शिकायत भाजपा पार्षद के परिवार ने दर्ज कराई है. आइए आपको पूरे मामले के बारे में जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पूर्व किन्नर विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

Anuppur News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अनूपपुर जिले के बरंगवा गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब देश की पहली किन्नर विधायक रहीं शबनम मौसी पर भाजपा पार्षद के घर में जबरन बधाई मांगने और महिला की सोने की बाली छीनने का आरोप लगाया गया. घटना को लेकर चचाई थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना बरंगवा वार्ड नंबर-4 की है, जहां भाजपा की महिला पार्षद रंजना सोनी के घर हाल ही में पुत्र जन्म हुआ था. इसी खुशी के मौके पर पूर्व विधायक शबनम मौसी अपने 8-10 किन्नर साथियों के साथ बधाई लेने पहुंचीं. परिजनों के अनुसार, जब उन्हें बधाई के रूप में 21 हजार रुपये देने में असमर्थता जताई गई, तो मौसी भड़क गईं. पार्षद की मां ने केवल 1100 रुपये दिए, जिस पर मौसी ने कथित रूप से गाली-गलौज शुरू कर दी और बद्दुआ देते हुए महिला के कान से सोने की बाली जबरन निकाल ली.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

शबनम मौसी ने महिला से सोने की बाली छीन ली. इस दौरान घर में मौजूद महिलाओं ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वे वहां से निकल गईं. तभी पार्षद का बेटा राहुल सोनी घर लौटा और पूरी बात जानकर मौसी से झुमके लौटाने की बात कही. इसी बात को लेकर मौसी और राहुल के बीच तीखी बहस हो गई, जो हाथापाई तक पहुंच गई. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मौसी और राहुल के बीच कहासुनी साफ नजर आ रही है.

Advertisement

कानूनी कार्रवाई की मांग

राहुल सोनी ने चचाई थाने में मौसी के खिलाफ शिकायत दी है और कानूनी कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि यह कोई मामूली गलतफहमी नहीं, बल्कि खुलेआम लूट है. मौसी ने उन्हें झुमके लौटाने के बदले 21 हजार रुपये की फिरौती मांगी. हालांकि, शबनम मौसी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन कुछ स्थानीय सूत्रों का कहना है कि मामला दरअसल पारिवारिक असहमति और बधाई राशि को लेकर गलतफहमी से जुड़ा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- PWD Bhopal Order: सांसद के पत्र के बाद PWD विभाग ने जारी किया आदेश, प्रदेश के सभी अधिकारियों से मांगी जानकारी

Advertisement

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है. चचाई थाना प्रभारी ने कहा है कि तथ्यों के आधार पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी. हालांकि मामला एक पूर्व विधायक से जुड़ा होने के कारण प्रशासन भी सतर्कता बरत रहा है.

ये भी पढ़ें :- MD Drugs: अब एमपी में यहां पकड़ी गई 44 लाख की एमडी ड्रग्स, पुलिस ने दो तस्करों को भी किया गिरफ्तार

Topics mentioned in this article