Fake Caste Certificate: सरकारी नौकरी में फर्जीवाड़ा; STF ने किया खुलासा, डॉक्टर से लेकर इंजीनियर तक शामिल

Fake Caste Certificate: एसटीएफ को गोपनीय सूचना मिली थी कि मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में कूटरचित एवं फर्जी जाति प्रमाण पत्र से कुछ व्यक्ति शासकीय नौकरी कर रहे हैं. जिसके बाद एसटीएफ ने जब तहकीकात की तो फर्जी प्रमाण पत्रों से नौकरी करने वाले 25 लोगों को चिन्हित किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Fake Caste Certificate: सरकारी नौकरी में फर्जीवाड़ा; STF ने किया खुलासा, डॉक्टर से लेकर इंजीनियर तक शामिल

Fake Caste Certificate: मध्यप्रदेश में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के जरिए सरकारी नौकरी पाने वाले कर्मचारियों का बड़ा खुलासा हुआ है. इस मामले में STF को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर जांच की गई तो अब तक 25 ऐसे शासकीय सेवकों की पहचान हुई है जो फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाकर विभिन्न विभागों में नौकरी कर रहे हैं. इनमें शिक्षक, इंजीनियर, डॉक्टर, क्लर्क, वेब डेवेलपर सहित कई पदों पर पदस्थ हैं. इन्होंने अपने वास्तविक जातीय दस्तावेज छुपाकर अनुसूचित जाति का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए और चयनित हो गए थे.

जांच में क्या निकला?

STF को जांच के दौरान ये भी पता चला कि एक संगठित गिरोह फर्जी दस्तावेज तैयार करवाकर युवाओं को सरकारी सेवा में भर्ती कराता था. फिलहाल STF ने अपराध दर्ज कर दस्तावेजों की गहन जांच शुरू कर दी है. साथ ही संबंधित जाति प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारियों को भी नोटिस भेजे जा चुके हैं. इस पूरे नेटवर्क की परतें धीरे-धीरे खुल रही हैं. अभी फिलहाल 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है जिनमें सीताराम, जवाहर सिंह, सरला मांझी, कुसुम मांझी, राजेश कुमार सुनीता रावत और 19 अज्ञात लोग शामिल है.

अधिकारियों का क्या कहना है?

एसटीएफ डीएसपी संजीव तिवारी ने बताया  कि फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी पाने वाले 25 लोगों को एसटीएफ ने अब तक  चिन्हित किया है. उसमें से छह लोगों पर एसटीएफ द्वारा अपराध पंजीबद्ध किया गया है. वहीं 19 लोगों पर अभी कार्रवाई प्रस्तावित है. फर्जी प्रमाण पत्र से सूबेदार, डॉक्टर, असिस्टेंट इंजीनियर, एक अन्य द्वारा सरकारी नौकरी हासिल की गई है. संबधित विभागों को भी फर्जीवाड़े में पकड़े गए लोगों की जानकारी दे दी गई है. बता दें कि एसटीएफ को सूचनाकर्ता ने गोपनीय सूचना दी थी कि मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में कूटरचित एवं फर्जी जाति प्रमाण पत्र से कुछ व्यक्ति शासकीय नौकरी कर रहे हैं. जिसके बाद एसटीएफ ने जब तहकीकात की तो फर्जी प्रमाण पत्रों से नौकरी करने वाले 25 लोगों को चिन्हित किया गया है.

यह भी पढ़ें : PM Kisan 20th Installment: 4 महीने पूरे; पीएम किसान सम्मान निधि के ₹2000? यहां देखें 20वीं किस्त का Status

Advertisement

यह भी पढ़ें : Vrindavan Gram Yojana: हर विधानसभा में होंगे आत्मनिर्भर गांव, जानिए क्या है CM वृन्दावन ग्राम योजना

यह भी पढ़ें : CBI ने छत्तीसगढ़ में तीन डॉक्टरों सहित छह लोगों को किया गिरफ्तार; रिश्वत के बदले देते थे मनचाही रिपोर्ट

Advertisement

यह भी पढ़ें : RailOne App: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सुपर एप किया लॉन्च, Ticket से लेकर Food तक सभी सुविधाएं हैं यहां