'वो मुझसे संबंध बनाने को कहता है', वन विभाग की महिला कर्मी ने डिप्टी रेंजर पर लगाए गंभीर आरोप

Mahasamund News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में महिला कर्मचारी ने अपने ही डिप्टी रेंजर पर गंभीर आरोप लगाया है. शिकायत में कहा है कि वो संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Mahasamund News: महासमुंद जिले के एक वन परिक्षेत्र कार्यालय में यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. वन विभाग में दैनिक वेतन भोगी महिला कर्मचारी ने अपने ही डिप्टी रेंजर पर संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने और अश्लील बातें करने का गंभीर आरोप लगाया है. उसने वन विभाग के उच्च अधिकारी एवं पुलिस में शिकायत की है.

शिकायत के बाद वन विभाग के अधिकारी ने मामले की जांच विशाखा समिति को सौंप दी है. वहीं, पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है.

18 मार्च को ऑफिस में बुलाया

पीड़ित महिला ने अपने आवेदन में लिखा है कि 18 मार्च को दोपहर 2 बजे डिप्टी रेंजर ने अपने कार्यालय में बुलाया और मुझसे अश्लील बातें की. इससे वह अपमानित महसूस कर रही है. पीड़ित महिला ने कहा कि वह इस मामले में डिप्टी रेंजर पर कार्रवाई चाहती है.

70 हजार करोड़ फ्रॉड के दो आरोपी गिरफ्तार

वहीं, बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में सात वर्षों से फरार चल रहे चिटफंड घोटाले (Chit Fund Scam) के दो प्रमुख आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों ने PACL नामक कंपनी बनाकर देशभर में लोगों से निवेश (Fake Investment) के नाम पर भारी रकम जुटाई थी. कंपनी ने निवेशकों को पांच वर्षों में उनकी राशि को दोगुना करने और उच्च ब्याज दर का प्रलोभन दिया. इस तरह उन्होंने देशभर में करीब 70,000 करोड़ रुपये (70 Thousand Crore Scam) का निवेश करवाया.

Advertisement

आरोपियों में से एक पहचान गुरमित सिंह (60) है, जो दिल्ली के नॉर्थ वेस्ट जिला स्थित मौर्या एन्क्लेव के रहना वाला है. वहीं, दूसरा आरोपी सुब्रतो भट्टाचार्य है, जो गुरुग्राम (हरियाणा) के साउथ सिटी का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ सरकार की बड़ी पहल ! गोद लेने पर अब दत्तक पुत्र नहीं दत्तक संतान शब्द का होगा जिक्र

Advertisement
Topics mentioned in this article