Food poisoning: गाय के पहले दिन वाला दूध खाने से एक ही परिवार के छह लोग बीमार, हालत गंभीर, गांव में मचा हड़ंकप

Food poisoning Satna: परिवार के सदस्यों को पहले रामपुर बघेलान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन हालत में सुधार न होने पर सभी को रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया,

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Satna Food poisoning: सतना जिले के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लामी करही गांव में सोमवार को एक ही परिवार के छह सदस्यों के फूड प्वाइजनिंग का शिकार होने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, लामी करही गांव निवासी जितेंद्र द्विवेदी के परिवार में गाय ने हाल ही में बच्चा दिया था. प्रसव के बाद गाय से निकले पहले दिन के दूध, जिसे स्थानीय भाषा में ‘खीस'(तेली) कहा जाता है उसका परिवार ने जमा कर सेवन किया.

अचानक बिगड़ी तबीयत

बताया जा रहा है कि इसी दूध के सेवन के बाद सभी की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उल्टी-दस्त की गंभीर शिकायतें शुरू हो गईं.

गंभीर हालत में कराया गया भर्ती

परिवार के सदस्यों को पहले रामपुर बघेलान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन हालत में सुधार न होने पर सभी को रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां गंभीर स्थिति में सभी का इलाज चल रही है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, मरीजों की स्थिति लगातार मॉनिटर की जा रही है और चिकित्सक उन्हें स्थिर करने की कोशिश में जुटे हैं.

मचा हड़कंप

प्रारंभिक जांच में संदेह है कि गाय के प्रसव के बाद का पहला दूध अत्यधिक गाढ़ा और गर्म होता है, जिसे पर्याप्त उबालकर या ठीक से संसाधित किए बिना सेवन करने से फूड प्वाइजनिंग जैसी स्थिति पैदा हो सकती है. स्वास्थ्य विभाग इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि कहीं दूध में किसी बाहरी दूषित तत्व की मिलावट तो नहीं हुई. गांव में इस घटना से हड़कंप मचा है.

Advertisement

स्थानीय लोगों का कहना है कि परंपरागत रूप से कई परिवार गाय की ‘खीस' का सेवन करते हैं, लेकिन इस घटना ने सभी को सतर्क कर दिया है. फिलहाल पूरे गांव में सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि मामले की विस्तृत जांच के बाद ही वास्तविक कारण का पता चलेगा.

ये भी पढ़ें: सिहोरा को जिला बनाने की मांग तेज, RSS कार्यकर्ता की तबीयत बिगड़ने से बढ़ा तनाव, अस्पताल में भर्ती

Advertisement
Topics mentioned in this article