Gwalior Flood: डबरा में बाढ़ जैसे हालत, घर-कॉलोनियां लबालब, SDRF की टीम ने 50 लोगों को किया रेस्क्यू

Heavy Rain in Madhya Pradesh: ग्वालियर के डबरा में भारी बारिश के कारण भीषण जलभराव हुआ, जिससे लोग घरों में कैद हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Heavy Rain Gwalior: भारी बारिश से ग्वालियर के डबरा के नंदू डेरा इलाका लबालब.

Gwalior Flood: ग्वालियर के डबरा इलाके में भीषण बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. कस्बे की दर्जन भर कॉलोनियां जलमग्न हैं. घरों में भी पानी भर गया है. नंदू डेरा इलाके के आसपास के क्षेत्रों में पानी भरने से लोग घरों में कैद हो गए हैं. वहीं प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर 50 से अदिक लोगों का रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला है. 

भारी बारिश से ग्वालियर के नंदू डेरा लबालब,

दरअसल, ग्वालियर अंचल में बीते तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है. वहीं ग्रामीण इलाकों में बारिश का तांडव देखने को मिल रहा है. डबरा के कई मुहल्ले जलमग्न हो गए हैं. खासकर निचली बस्तियों में बारिश का पानी सड़कों से निकलकर अब घरों तक पहुंच गया है. 

जलमग्न हुए कई इलाके

डबरा के मुख्य मार्ग चिनौर रोड और नन्दू के डेरा स्थित घरों में इतना पानी भर गया कि लोगों के सामान तैरने लगे हैं.  वहीं सड़कों पर नदी की धार की तरह पानी बह रहा है, जिससे उनका संपर्क आसपास के इलाकों से टूट गया है. इस भीषण बारिश की वजह से नंदू के डेरा इलाके में पचास से ज्यादा लोग घरों में कैद हो गए हैं.

घरों में पानी घूसे, 50 लोगों का किया गया रेस्क्यू

वहीं सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और इन मकानों को खाली कराया गया. फिलहाल  इन घरों में फंसे 50 से अधिक लोगों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. बता दें कि पिछले साल भी इस इलाके में बाढ़ जैसे हालात हो गए थे, जिससे लोगों को काफी नुकसान पहुंचा था.  

Advertisement

इधर, खेरी गांव स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक भवन में भी बारिश का पानी भर गया है. ऐसे में अस्पताल में पहुंचने का रास्ता भी बंद हो गया है, जिससे स्वस्थ्य व्यवस्था चरमरा गई हैं.

डबरा प्रशासन ने बताया कि नंदू के डेरा से सुरक्षित निकाले गए 50 लोगों में से 23 लोगों को डबरा काम्युनिटी हॉल में और बाकी को रेन बसेरों में बनाये गए राहत शिविरों में रखा गया हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़े:मन की बात का 124वां एपिसोड: PM मोदी ने ग्वालियर और चंदेरी किला का किया जिक्र, बोले-ये ईंट-पत्थर नहीं, हमारी... 

Topics mentioned in this article