Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सत्ता के लिए तरस रही कांग्रेस पार्टी (Congress) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रदेश में राजनीतिक सफलता के लिए पार्टी के नेताओं को गुरु मंत्र दिया है.
दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि कांग्रेस के साथियों, मंच की लड़ाई समाप्त करो और जनता के लिए महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाओ और लड़ाई लड़ो.
I agree @harsh_mander it is nothing but Raw Hatred fed into the minds of youth through sustained propaganda of hatred towards Muslims. Such people should be strongly punished.
Was it raw hatred or indifference? Why the lynching of a young Muslim man still haunts me…Advertisementइस पोस्ट के जवाब में दिग्विजय दिया संदेश
भोपाल में बीते दिन कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान मंच टूटने की घटना को लेकर एक पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए दिग्विजय सिंह ने यह बात कही है. दरअसल, बीते दिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में किसान कांग्रेस के विधानसभा घेराव के दौरान मंच टूट गया था. इस घटना को लेकर सुशील कुमार आदिवासी ने राहुल गांधी, जीतू पटवारी और दिग्विजय सिंह को टैग करते हुए फेसबुक पर लिखा था कि भोपाल में धरना प्रदर्शन के दौरान मंच का टूटना केवल एक संयोग नहीं, बल्कि एक महत्वपूर्ण संदेश है. अब नेताओं को मंच की ऊंचाई से नहीं, बल्कि जनता के बीच ज़मीन पर बैठकर उनकी समस्याओं को समझना और सुलझाना होगा.
Advertisementजनता के बीच जाकर काम करने की जरूरत
इसमें आगे लिखा था कि जनता संघर्ष कर रही है, सड़कों पर उतर रही है. ऐसे में नेताओं की ज़िम्मेदारी है कि वे केवल भाषण तक सीमित न रहें, बल्कि उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हों. कुछ नेताओं की अनुशासनहीनता और मंच पर अव्यवस्था ने यह साबित कर दिया है कि अब मंच की होड़ नहीं, बल्कि जनता के बीच जाकर काम करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- एमपी में कांस्टेबल और ASI के भरे जाएंगे इतने हजार पद, CM Mohan ने होली पर बेरोजगारों को दी बंपर भर्तियों की खुशखबरी
सुशील कुमार आदिवासी ने आगे लिखा कि ये मेरे निजी विचार हैं. पार्टी नेतृत्व को यह स्पष्ट कर देना चाहिए कि अनुशासन सर्वोपरि है. नेतृत्व का मतलब केवल मंच से भाषण देना नहीं, बल्कि जनता के साथ चलना, उनके सुख-दुख में सहभागी बनना और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करना है.ये भी पढ़ें- खरगोन जिला अस्पताल परिसर में नवजात के शव को नोचते दिखे कुत्ते, Video सामने आने पर मचा हड़कंप