लोकायुक्त कार्यालय में भीषण आग, भ्रष्टाचारियों के सबूत हुए स्वाहा ! अब कहीं खुशी कहीं गम 

Fire Lokayukta Office Rewa : रीवा में शिल्पी प्लाजा स्थित संभागीय लोकायुक्त कार्यालय में भीषण आग लग गई. इस आग में भ्रष्टाचारी अधिकारियों से जुड़े कई अहम दस्तावेज जलकर स्वाहा हो गए. आगजनी की घटना के बाद, जहां एक ओर विभागीय अधिकारियों की परेशानी बढ़ी है तो वहीं, दूसरी ओर भ्रष्टाचारियों ने थोड़ा राहत की सांस ली है. अब इस आग को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं संभाग में चल रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP Today News :  मध्य प्रदेश के रीवा में स्थित शिल्पी प्लाजा में देर रात तीसरी मंजिला पर आग की लपटे देख लोग हैरान रह गए. सड़कों पर चल रहे लोगों के कदम रुक गए. दरअसल, डीआईजी कार्यालय के ऊपर स्थित लोकायुक्त कार्यालय में गुरुवार की देर रात भीषण आग लगी थी. पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया. लेकिन जिस तरीके से आग की लपटे कार्यालय से बाहर नजर आ रही थी. माना जा रहा है, इस आग में लोकायुक्त विभाग के कई महत्वपूर्ण कागजात जलकर खाक हो गए हैं. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है. ये आग किसी ने लगाई है ?  कहीं किसी ने साजिश के तहत, तो आग नहीं लगा दी. यह पुलिस जांच का विषय है. आग में महत्वपूर्ण कागजात जले हैं, या बचे हैं, इसका पता लगाया जा रहा है. 

रीवा के शिल्पी प्लाजा के सामने के हिस्से में सैकड़ों दुकान मौजूद हैं. वहीं, पीछे के हिस्से में रीवा शहर के कई महत्वपूर्ण कार्यालय भी लगते हैं. इनमे से डीआईजी कार्यालय, जनसंपर्क कार्यालय, लोकायुक्त कार्यालय प्रमुख हैं.

देर रात की है घटना 

बता दें, घटना स्थल के आस-पास से दिनभर लोगों के आने-जाने का सिलसिला लगा रहता है. यहीं पर डीआईजी ऑफिस के ऊपर, तीसरी मंजिल पर स्थित लोकायुक्त कार्यालय में आगजनी की घटना ने कई गंभीर सवालों को हवा दे दी है. आग की लपटे जब खिड़की से बाहर नजर आने लगी, तब लोगों को पता चला आग लग गई है. इसके बाद हड़कंप मच गया.अफरा-तफरी का माहौल हो गया. 

Advertisement

अब पुलिस टीम करेगी कागजातों की जांच

मौके पर मौजूद लोगों ने आगजनी की जानकारी तत्काल सिविल लाइन थाने और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई. इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची, और आग पर काबू पाया. तब तक माना जा रहा है, लोकायुक्त कार्यालय के अंदर मौजूद कई महत्वपूर्ण कागजात जलकर खाक हो गए होंगे. अब पुलिस टीम जांच करेगी कौन से कागजात जले हैं, या सारे कागजात बच गए. आग कैसे लगी, किसने लगाई, यह पुलिस जांच का विषय है. लेकिन आग जिस तरीके से देर रात लगी, उसको कोई साजिश भी माना जा सकता है. लेकिन इस आग जनी की घटना पर भ्रष्टाचार से जुड़े अधिकारियों ने राहत की सांस ली है. प्रशासन के लिए ये मामला जरुर परेशानी वाला हो सकता है, लेकिन भ्रष्टाचारियों के लिए ये खबर थोड़ा सुकून देने वाली होगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें-  आज से शुरू होगी यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को नष्ट करने की कार्रवाई, पहले चरण में जलाया जाएगा 10 टन कचरा

Advertisement

खड़े हुए सवाल ?

क्योंकि लोकायुक्त की टीम रीवा, सतना, सीधी, शहडोल, अनूपपुर, मैहर, मऊगंज, सहित जहां कहीं भी रिश्वतखोर अधिकारियों को पकड़ती है. इसी जगह पर लेकर आती है, यहीं पर पूरी कार्रवाई करती है. इस जगह पर लगी आग कई सवालों को जन्म भी देती है. इन सवालों के जवाब पुलिस को अब खोजने होंगे.

ये भी पढ़ें- अब मध्य प्रदेश में बीपीएल कार्ड घोटाला, 5-10 हजार रुपए लेकर बनाए गए सैकड़ों फर्जी कार्ड बरामद