Fire Incident: जीवाजी यूनिर्वसिटी के परीक्षा भवन में भीषण आगजनी, एयर कंडीशन फटने से लगी आग, एक कर्मचारी घायल

Jivaji University Fire: जीवाजी यूनिवर्सिटी के नर्सिंग साइंस भवन के परीक्षा भवन में लगी को बुझाने के लिए मौके पर आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने के लिए जुटी है. अभी तक आगजनी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं. 

Advertisement
Read Time: 3 mins

Fire Incident In Jivaji University:  ग्वलियर के जीवाजी विश्वविद्यालय के माइक्रो टेक्नॉलॉजी विभाग की लेब में अचानक एयर कंडीशनर का कम्प्रेसर में ब्लास्ट हो गया, जिसके चलते पूरे परिसर में भीषण आग फैल गई. घटना के समय लेब में तो कोई नही था लेकिन डिपार्टमेंट में बायवा चल रहा. आग लगने से वहां भयंकर धुआं भर गया जिससे वहां भगदड़ की स्थिति बन गयी. एक कर्मचारी ने कांच तोड़कर सबको बाहर निकाला. इस दौरान उसके हाथ में चोट भी आ गई. 

घटना लगभग 10:45 बजे की है. जीवाजी विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन में चलने वाले माइक्रो बायोलॉजी और माइक्रो टेक्नॉलॉजी विभाग में आज बायवा चल रहा था, इसलिए स्टूडेंट लेब में नहीं थे, बल्कि बगल में स्थित हॉल में थे.लेब में अचानक तेज धमाका हुआ और जब तक स्टूडेंट और कर्मचारी कुछ समझ पाते तब तक पूरी बिल्डिंग में तेज धुआं भर गया. बच्चे और कर्मचारी घबरा गए. कर्मचारियों ने वहां मौजूद अग्नि बुझाने के उपकरणों से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बहुत तेज थी. उसने पूरे हिस्से को अपनी चपेट में लिए. धुएं से बच्चे घबराने लगे और वहां भगदड़ और चीख पुकार की स्थिति बन गयी. 

Advertisement

इस घटना के वक्त अंदर मौजूद रहे कर्मचारी निरंजन माहौर ने बताया कि यह पूरी बिल्डिंग न्यूरो साइंस की है. आग के वक्त मैं डिपार्टमेंट में ही था. वहां धुआं भरने से सबका दम घुटने लगा था. मैंने कैसे भी कोशिश करके कांच तोड़ा ताकि सबकी जान बच सके. इसमें मेरा हाथ चोटिल भी हो गया लेकिन कांच टूटने से धुआं बाहर निकलने लगा और फिर सारे स्टूडेंट और कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकल आये. तब तक सूचना पाकर विवि के अधिकारी और फायरब्रिगेड भी आ गयी. मुझे ड्रेसिंग के लिए हॉस्पीटल भेजा गया.

Advertisement

मौके पर पहुंचे जीवाजी विवि के रजिस्ट्रार डॉ अरुण  चौहान ने बताया कि मेरे पास विभाग से फोन पहुंचा की आग लग गई है शायद शार्ट सर्किट से तो तत्काल हम आये. इंजीनियर आये. नगर निगम की गाड़ी भी आ गयी. हमारे पास जो इक्विपमेंट थे लेकिन आग ज्यादा थी इसलिये उनसे आग बुझ नहीं पाई.आग बहुत भीषण थी, लेकिन कोई केजुअलिटी नहीं हुई.

Advertisement

मौके पर मौजूद नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर मुनीष सिकरवार ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर आग की बजह ऐसी का कम्प्रेशर फटना लग रहा है, लेकिन आग बहुत बिकराल थी, लेकिन हमारी फायर टीम ने सतत प्रयास करके लगभग एक घण्टे में आग पर काबू पा लिया और सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया.

ये भी पढ़े: IND vs AUS: रोहित शर्मा की तूफानी, फिर बुमराह ने यूं निकाली ट्रेविस हेड की हेकड़ी... जानें भारत ने कैसे ऑस्ट्रेलिया को पस्त कर सेमीफाइनल में ली एंट्री