(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

रोहित शर्मा की तूफानी, फिर बुमराह ने यूं निकाली ट्रेविस हेड की हेकड़ी... जानें भारत ने कैसे ऑस्ट्रेलिया को पस्त कर सेमीफाइनल में ली एंट्री?

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में भारत ने कंगारूओं को धूल चटा दी. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हरा दिया. कंगारूओं को मिली करारी हार के बाद भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

भारत से हारते ही ऑस्ट्रेलिया के लिए अब सेमीफाइनल की राह कठिन हो गई है.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

भारत के लिए ये जीत आसान नहीं थी, लेकिन बुमराह ने मैच को पलट दिया.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

दरअसल, भारत के लिए पिछले 2 ICC फाइनल में सबसे घातक साबित हुए ट्रेविस हेड एक बार फिर विलेन बन रहे थे, लेकिन बुमराह ने हेड की हेकड़ी निकाल दी.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  20 ओवर में पांच विकेट पर 205 रन बनाए. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

कप्तान रोहित शर्मा के शानदार पारी खेलते हुए 92 रन बनाए.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

 रोहित शर्मा ने अपनी  शानदार पारी में 8 छक्के और 7 चौके लगाए.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

रोहित के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 31 रन, शिवम दुबे ने 28 और हार्दिक पांड्या ने 27 रन की पारी खेली. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

अर्शदीप-कुलदीप ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाल मचाया.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

 भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट चटकाए, जबकि स्पिनर कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके. वहीं बुमराह और अक्षर पटेल के खाते में 1-1 विकेट आए.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारूओं को 206 रनों का टारगेट दिया. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 7 विकेट गंवाकर 181 रन बना सकी. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर ट्रेविस हेड भारत के लिए एक बार फिर विलेन साबित हो रहे थे, लेकिन बुमराह ने उनकी हेकड़ी निकाल दी. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

ट्रेविस हेड 43 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

हेड के अलावा कप्तान मिचेल मार्श ने 37 और ग्लेन मैक्सवेल 20 रन बनाए. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस और मिचेल स्टार्क ने 2-2 विकेट झटके, जबकि जोश हेजलवुड ने 1 विकेट चटकाए.

और देखें

ND Vs BAN:पांड्या की तूफानी पारी, फिर कुलदीप की फिरकी में फंसा बांग्लादेश...  T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कैसे पहुंचा भारत?

Click Here