Ambulances Caught Fire: देर रात धूं-धूंकर जलने लगी जिला अस्पताल के बाहर खड़ी दर्जनभर एंबुलेंस,...गनीमत रही कि

Sidhi District Hospital: जिला अस्पताल के पीछे खड़ी दर्जनभर पुराने एंबुलेंस को अचानक लगी आग ने अपने आगोश में ले लिया और देखते ही देखते दर्जनभर एंबुलेस जलकर खाक हो गए. जलकर खाक हुए एंबुलेंस ऑपरेशन में नहीं थे. किसी तरह मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ambulance Caught Fire in Sidhi District Hospital

Ambulance Caught Fire In sidhi: सीधी जिले में गुरुवार देर रात जिला अस्पताल के बाहर खड़े एंबुलेंस वाहन में अचानक आग लग गई. अचानक आगजनी से वहां खड़े एक दर्जन से अधिक एंबुलेंस धूं-धूंकर जलन लगे और थोड़ी ही देर में सारे वाहन जलकर खाक हो गए. गनीमत यह रही कि आगजनी के शिकार हुए एंबुलेंस पुराने थे और ऑपरेशन में नही थे.

31 मार्च को बंद हो जाएंगे ग्वालियर चंबल संभाग के 8 जिलों के 846 स्कूल्स, जानिए क्या हैं मामला?

जिला अस्पताल के पीछे खड़ी दर्जनभर पुराने एंबुलेंस को अचानक लगी आग ने अपने आगोश में ले लिया और देखते ही देखते दर्जनभर एंबुलेस जलकर खाक हो गए. जलकर खाक हुए एंबुलेंस ऑपरेशन में नहीं थे. किसी तरह मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया.

अस्पताल के पीछे पड़े स्क्रैप पर है कबाड़ गिरोह की नजर

गौरतलब है जिला अस्पताल के पीछे करीब दो दर्जन से अधिक पुराने वाहनों के स्क्रैप पड़े हुए, जहां आए दिन आग लगती रहती है. सूत्र बताते हैं कि स्क्रैप में यह आग कबाड़ गिरोग के द्वारा लगाई जाती है. गुरुवार देर रात्रि एक बार फिर स्क्रैप को आग के हवाले किया गया. गिरोह चारों तरफ बाउंड्री वॉल से घिरे अस्पताल तक कैसे पहुंचे, ये जांच का विषय है.

सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगातार ड्यूटी में तैनात रहते हैं गार्ड

रिपोर्ट कहती है कि अस्पताल की सुरक्षा के लिए गार्ड की तैनाती की गई है, लेकिन फिर भी आए दिन स्क्रैप एरिया में आगजनी की घटना सामने आती रहती है. आगजनी की कई घटना के बाद भी एक्शन नहीं लिया गया है. आगजनी की घटना से एक ओर जहां अस्पताल की संपत्ति को क्षति पहुंच रही है, तो दूसरी ओर दुर्घटना का भी खतरा बना रहता है.

Jallad Chacha: पहले की भतीजी की हत्या, फिर लाश को जलते चूल्हे में झोंक दिया, वजह सुन पकड़ लेंगे माथा

 बाउंड्री वॉल से घिरे जिला अस्पताल में डॉक्टर्स क्वार्टर के पास खड़े पुराने एंबुलेंस वाहन में आग लगाकर कबाड़ गिरोह स्क्रैप पर हाथ मारने के लिए इन गतिविधियों को अंजाम देते हैं. आगजनी की बढ़ती घटना ने अस्पताल प्रशासन की कारगुजारियों पर भी सवालिया निशान लगा दिया है

जल्द शुरू होगी अस्पताल में खड़े स्क्रैप वाहनों की नीलामी प्रक्रिया

 जिला अस्पताल सीधी की सिविल सर्जन डॉक्टर दीपारानी इसरानी ने कहा कि पतझड़ का समय है, ऐसा लगता है कि सिगरेट फेंकने से आग लगी होगी. उन्होंने आगे कहा कि मामले में अभी तक किसी भी व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन बताया कि स्क्रैप को ठिकाने लगाने के लिए स्क्रैप वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी.

ये भी पढ़ें-Dhan Kharidi: यहां धान के बोरों में मिली मिट्टी और भूसी, धान खरीदी में फर्जीवाड़े की EOW करेगी जांच

Advertisement