Indore: इंदौर के एक निजी सीएचएल अस्पताल में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिसका धुआं आईसीयू तक पहुंच गया. आग लगने के बाद अस्पताल में अफरा तफरी माहौल था. हालांकि समय रहते मरीजों को दूसरे आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया. इंदौर के एक निजी सीएचएल अस्पताल में बुधवार रात लगभग साढ़े दस बजे के आसपास इलेक्ट्रिक पैनल की यूनिट में शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई, जिसका धुआं किसी एयर पाइप के माध्यम से पहली मंजिल के आईसीयू तक पहुंच गया.
आईसीयू में जैसे ही धुआं पहुंचा..अफरा तफ़री मच गई. आईसीयू में एक मरीज के बेड के आसपास जैसे ही धुआं आने लगा मरीज ने शोर मचाया. इसके बाद आईसीयू के कर्मचारी वहां पहुंचे और एग्जॉस्ट फैन शुरू किए गए और आसपास की तमाम खिड़कियां खोल दी गईं. इसके बाद आईसीयू में लगभग 5 मरीज थे जिन्हें अन्य आईसीयू की यूनिट में शिफ्ट किया गया.
ये भी पढ़ें- MP-CG Top-10 Event: आज मंडला में जनसभा को संबोधित करेंगी प्रियंका गांधी, जानें आज के टॉप इवेंट्स
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम अस्पताल पहुंच गई और आग पर जल्द काबू पा लिया गया. इस पूरे ही मामले में बड़ी लापरवाही सामने आई है.100 बिस्तर से ज्यादा के इस अस्पताल में लापरवाही का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार लापरवाही सामने आ चुकी है, हालांकि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस के आला अधिकारी पूरे मामले में जांच कर रहे हैं.
आगजनी के बाद आईसीयू में भर्ती मरीज के एक परिजन का कहना है. कोई भी आग लगने की घटना हो तो फायर की गाड़ी को अंदर आने में ही टाइम लग जाए. पार्किंग की व्यवस्था ठीक नहीं है अंदर आने की व्यवस्था नहीं है.
चश्मदीदों ने बताया कि आग एबी रोड स्थित केयर सीएचएल हॉस्पिटल की पहली मंजिल स्थित आईसीयू में लगी. उन्होंने बताया कि आग तो मामूली थी, लेकिन आईसीयू में धुआं भर जाने से मची अफरा-तफरी के बीच इस इकाई के कांच तोड़े गए और आग बुझाई गई.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि आग लगने की घटना के वक्त अस्पताल के आईसीयू में पांच मरीज थे जिन्हें तुरंत अन्य कक्ष में स्थानांतरित किया गया.
उन्होंने बताया, ‘‘पांचों मरीज पूरी तरह से सुरक्षित हैं. प्रारंभिक तौर पर यह लगता है कि आग आईसीयू के किसी उपकरण में शॉर्ट सर्किट से लगी.''
ये भी पढ़ें- MP Weather Update: मध्य प्रदेश में कब तक होगी ठंड की शुरुआत? जानिए आज कैसा रहेगा मौसम