Gwalior Fire News: एक साथ चार गांवों में आग ने मचाया तांडव, झुलसे ग्रामीणों को देर रात लाया गया ग्वालियर 

Gwalior Village Fire: ग्वालियर के चार गांवों में शनिवार की रात आग लगने से दर्जनों परिवार बर्वाद हो गए. झुलसे ग्रामीणों को देर रात ग्वालियर लाया गया. आठ घंटे मे कड़ी मशक्कत के बाद आग की लपटें शांत हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

ग्वालियर में एक साथ चार गांवों में आग

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) जिले की भितरवार व चीनोर तहसील के चार गांवों में शनिवार की शाम लगी आग पर आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद देर रात काबू पाया जा सका. आग लगने की सूचना मिलने पर कलेक्टर रुचिका चौहान ने बीएसएफ, नगर निगम एवं आंतरी व बिलौआ से फायर ब्रिगेड तत्काल मौके पर भिजवाई. साथ ही खुद भी मौके पर पहुंची. इसके अलावा, विधायक मोहन सिंह राठौड़ भी पूरे समय मौके पर रहे. 

कलेक्टर ने दावा किया कि फायर ब्रिगेड कि मदद से आग पर पूरी तरह नियंत्रण पर लिया गया है. आग में झुलसने से घायल हुए 3 लोगों को बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर के जेएएच और एक व्यक्ति को लिंक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. कलेक्टर चौहान ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव को अग्नि दुर्घटना में घायल लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए अस्पताल भेजा है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Surguja: टपरकेल के बांस की नर्सरी में लगी भीषण आग, सूचना के बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी

Advertisement

एसडीएम ने दी जानकारी

एसडीएम भितरवार संजीव जैन ने बताया कि शनिवार की शाम ग्राम भौरी, ररुआ, चीनोर और गढ़ी में आग लगने की घटनायें हुईं हैं. अग्नि दुर्घटना में ग्राम ररुआ के चार लोग घायल हुए हैं. साथ ही, कुछ पशु भी झुलस गए हैं. कुछ घरों में भी आग से नुकसान पहुंचा है. जिला प्रशासन ने अग्नि दुर्घटना से प्रभावित परिवारों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की.

Advertisement

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं राज्य शासन के दिशा निर्देशों के तहत कलेक्टर चौहान ने अग्नि दुर्घटना से हुए नुकसान का जल्द से जल्द आंकलन कर प्रभावित परिवारों को राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत राहत वितरित करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए हैं.

ये भी पढ़ें :- Road Accident: नौसिखिया कार चालक ने ली तीन साल के बच्चे की जान, शव लेकर FIR कराने थाने पहुंचे परिजन

Topics mentioned in this article