खेत में बनी घास की झोपड़ी में लगी विकराल आग, दो मासूम जिंदा जले, मौत से पसरा मातम 

Fire In Hut : मध्य प्रदेश के पन्ना से बेहद ही दिल दहलाने वाली खबर आई है. यहां घास की झोपड़ी में आग लगने से दो सगे मासूम भाइयों की मौत हो गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP News In Hindi : मध्य प्रदेश के पन्ना जिला के अंतर्गत आने वाले बृजपुर थाना क्षेत्र के इंटवाखास से एक बड़ी खबर है. यहां घास की झोपड़ी में आग लगने से दो सगे भाई जिंदा जल गए हैं. दोनों की मौत हो गई है.दोनों मासूम सगे भाई हैं. मासूम बच्चों की मौत की खबर के बाद से परिजनों के पैरों के नीचे से जमीन निकल गई. वहीं, घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. लोग घटना स्थल का नजारा देख सहम उठे. आग इतनी विकराल थी कि सब कुछ जलकर राख हो चुका था. जानकारी लगने के बाद पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे हैं. आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

खेत में रखवाली कर रहा था आदिवासी परिवार

घटना के सबंध में बताया जा रहा है कि देशु आदिवासी जो अमानगंज के निवासी है. वह बृजपुर थाना अंतर्गत इंटवाखास में खेत की रखवाली करने के लिए खेत में घास की झोपड़ी बनाकर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता था. लेकिन शुक्रवार सुबह 2 भाई अंकित आदिवासी (2), संदीप आदिवासी (3) वर्ष जो घास की बनी झोपड़ी में अकेले थे, तभी घास की झोपड़ी में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया और दोनों मासूम भाई आग की चपेट में आ गए. मौके पर ही जिंदा जल गए, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई. घटका के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Rajnandgaon Road Accident: राजनांदगांव में बड़ा सड़क हादसा, पेड़ से टकराई बस, 15 यात्री घायल

देखते ही सदमें में चले गए परिजन

जब परिजन लकड़ी लेकर वापस आए, तो सामने का नजारा देख सदमे में चले गये. क्योंकि उनके दोनों बच्चे आग में जलकर खाक हो गए थे. वहीं, आस-पास के लोगों ने तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक झोपड़ी एवं दोनों भाई जलकर खाक हो चुके थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- भंडारा ऑर्डनेंस फैक्ट्री में ब्लास्ट, 5 KM तक गई धमाके की गूंज कम से कम 5 की मौत

Advertisement