पारा बढ़ा तो आग की भेंट चढ़ रहे खेत-खलिहान, शिवपुरी में कई बीघा गेंहू की फसल जलकर राख; ट्रैक्टर-ट्रॉली भी जला

Fire in Wheat Fields: शिवपुरी जिले के एक गांव में आग लग गई. आग पहले एक खेत में लगी, जिसने विकराल रूप ले लिया और फिर कई खेतों तक पहुंच गई. आग इतनी तेज फैली कि इंसानी बस्ती तक जा पहुंची.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है, खेतों में आग लगने की घटनाएं भी बढ़ रही हैं. शिवपुरी के खेतों में कई दिनों से आग लगती आ रही है. इसी दौरान सोमवार को भी एक खेत से आग ने तांडव मचाना शुरू किया जो गांव खेत, खलियान और ग्रामीणों के घर तक पहुंच गई. इस दौरान आग की चपेट में आकर कई बीघा खेत में खड़ी नरवाई उषा और गेहूं की फसल जल गई. वहीं, घर के आंगन में रखी कटी हुई फसल जलकर राख हो गई. इस दौरान गांव में मौजूद एक ट्रैक्टर-ट्रॉली आग की भेंट चढ़ गया. तीन घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया. प्रशासन ने आग को लेकर जांच शुरू कर दी है.

आग लगने की यह घटना हिम्मतपुर गांव में मौजूद एक खेत से शुरू हुई, जिसने सैकड़ों बीगा खेत में पड़ी नरवाई तक को चपेट में ले लिया. इस दौरान आग अनंतपुर गांव तक पहुंच गई और गांव से लगे खेतों में नरवाई को अपनी चपेट में ले लिया.

Advertisement

इंसानी बस्ती में पहुंची आग

उसके बाद आग ग्रामीण इलाकों तक पहुंच गई, उस दौरान इंसानी इलाकों में आग ने तांडव मचाना शुरू कर दिया. इस दौरान कई ग्रामीणों को नुकसान पहुंचा है. उनके घरों के आंगन में पड़ी फसल जलकर राख हो गई. आग इतनी भयानक थी कि एक किसान सुशील रघुवंशी की ट्रैक्टर-ट्रॉली चपेट में आ गई. वहीं, आग की चपेट में आने से मोबाइल टावर के पास रखा डीजल से भरा जनरेटर बच गया. ग्रामीणों सूझबूझ से जनरेटर को बचाया.

Advertisement

ग्रामीण और दमकल ने बुझाई आग

घरों, खेतों तक पहुंची आग को बुझाने में ग्रामीण और दमकल कर्मी जुटे रहे. तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझा दिया. इस दौरान नलकूप और सिंचाई के मोटर पंपों की मदद ली गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें- युवक को लाठी-डंडों से पीटकर मार डाला, अवैध शराब के धंधे वाली झोपड़ी में आग लगने पर हुआ था विवाद

Topics mentioned in this article