MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के अशोकनगर ज़िले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. जिले के मुंगावली तहसील के कारतला गांव में गुरुवार दोपहर अचानक खेतों में आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि सात-आठ किसानों की 35 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. आग की खबर फैलते ही आसपास के चार गांवों के किसान मदद के लिए दौड़ पड़े. करीब 30 ट्रैक्टरों की मदद से ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की. उन्होंने पंजा, पिलाऊ और दवाई छिड़कने वाली टंकियों की नली से पानी डालकर डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड भी पहुंची
ग्रामीणों के प्रयासों के बाद भी आग पूरी तरह से नहीं बुझी. इसके बाद मुंगावली, चंदेरी और पिपरई से तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं. उन्होंने भी कड़ी मेहनत कर आग को पूरी तरह से बुझाया.
प्रशासन मौके पर पहुंचा
आग की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी धर्मेश दांगी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने वहां मौजूद भीड़ को आग से दूर किया और तहसीलदार को घटना की जानकारी दी. इसके बाद नायब तहसीलदार भी पटवारियों के साथ मौके पर पहुंचे और नुकसान का आकलन किया. उन्होंने कहा कि किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा.
ये भी पढ़े :
• भूसा बनाने वाली मशीन ने कर दिया नुकसान, आग लगने से 3 गांवों की खड़ी फसल राख
• Barwani : हजारों क्विंटल लकड़ियां जलकर राख, बिजली के तार टकराने से भड़की आग
अगर ग्रामीणों ने समय पर ट्रैक्टरों से आग नहीं बुझाई होती, तो ये हादसा और बड़ा हो सकता था. सैकड़ों बीघा में खड़ी फसल जलकर बर्बाद हो जाती. ट्रैक्टर चालकों ने अपनी जान की परवाह किए बिना आग बुझाई.... जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया.
ये भी पढ़ें :
• छत्तीसगढ़ के जंगलों में क्यों फ़ैल रही आग ? वन्यजीवों और वनस्पति पर खतरा मंडराया
• धुंए के सीन के लिए लीक की LPG ! ब्लास्ट के बाद पहुंचे अस्पताल, एक ने तोड़ा दम