Rewa News: रीवा के सबसे बड़े स्कूलों में से एक ज्योति किंडरगार्डन स्कूल में पढ़ने वाले पांच वर्षीय बच्चे के साथ अमानवीय व्यवहार करने के आरोप में स्कूल प्राचार्य, क्लास टीचर और आया के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और साक्ष्य एकत्र करने में जुटी हुई है. इस मामले में राष्ट्रीय मानव आयोग ने भी संज्ञान लिया था और रीवा के पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को नोटिस जारी कर स्वयं उपस्थित होने को कहा था.
शहर के बोदाबाग क्षेत्र में स्थित ज्योति किंडरगार्डन स्कूल में एक छात्र ने क्लासरूम में कपड़े गंदे कर दिए थे. बच्चे ने अपने कपड़े में ही पॉटी कर दी थी. इस पर विद्यालय के स्टाफ ने कपड़े उतरवार बच्चे को भीषण ठंड में निर्वस्त्र खड़ा कर दिया था. इसके बाद बच्चे को एक पतले कपड़े में लपेट कर घर भेज दिया था.
स्कूल के सामने किया था विरोध-प्रदर्शन
इस अमानवीय कृत्य से अभिभावक और विभिन्न संगठन आक्रोशित हो गए. कई सामाजिक संगठनों ने स्कूल के सामने विरोध-प्रदर्शन करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की थी. वहीं, दूसरी ओर बच्चे के परिजनों ने मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की. मामला राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) तक पहुंच गया था.
क्या बोले अफसर
एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि पुलिस ने पूरे मामले की गंभीरता से जांच की. जांच के बाद पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर स्कूल प्राचार्य अनिल एंटोनी, क्लास टीचर उर्वशी महेंद्र और आया विद्यावती के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने स्पष्ट किया कि अभी जांच जारी है. आगे भी जांच में जो दोषी होगा, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- महाकुंभ से आ रही श्रद्धालुओं से भरी कार हुई अनियंत्रित, ट्रक से टक्कर के बाद तीन की मौत, दो गंभीर घायल