कांवरियों को आतंकी कहने वाली कांग्रेस जिला अध्यक्ष के खिलाफ FIR, VHP ने पुलिस को सौंपे स्क्रीन शॉट्स

Tikamgarh Congress Leader Poonam Jaiswal: महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष पूनम जायसवाल पर काबड़ियों को आतंकवादी संगठन कहने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. विश्व हिंदू परिषद की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

टीकमगढ़ महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष पूनम जायसवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कांवरियों को आतंकवादी संगठन कहने वाली कांग्रेस नेत्री पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है. उन पर धार्मिक भावनाएं भड़काने को लेकर मामला दर्ज किया गया है.

पूनम जायसवाल ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर कांवरियों को आतंकवादी संगठन की संज्ञा दी थी. इसको लेकर हिन्दू संगठनों ने जमकर विरोध किया था और विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने कांग्रेस नेत्री की पुलिस से शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया था. साथ ही पूनम जायसवाल के सोशल मीडिया पर पोस्ट के स्क्रीन शॉट्स भी पुलिस को सौंपे थे.

पुलिस ने क्या कहा

वहीं, कोतवाली टीआई उपेंद्र छारी ने बताया कि पूनम पर मामला दर्ज किया गया है. सावन मास में शिव की आराधना करने कांवड़िए भूखे, प्यासे और नंगे पैर चलकर कठिन आराधना करते हैं और उनको इस तरह आतकंवादी लिखना कहना गलत है.

'कांग्रेस की यही है फितरत'

टीकमगढ़ जिले में 12 वर्षों से लगातार कांवड़ यात्रा निकालने बाले केके श्रीवास्तव ने इस बयान को काफी निंदनीय बताया और कहा कांग्रेस नेताओं की यह फिदरत में है कि वह सनातन को गालियां देकर अपनी पार्टी में ऊंचा स्थान पाने का प्रयास करते हैं. यही काम शायद पूनम ने किया है.

Advertisement

अब पूनम जायसवाल क्या कहा

वहीं, कांवरियों को आतंकवादी कहने वाली पूनम जायसवाल का कहना है कि मुझे राजनीति का शिकार बनाया गया है. मैंने तो उन उपद्रवियों के लिए लिखा था, जो कांवरियों के भेष में मारपीट तोड़फोड़ ओर उपद्रव मचाते हैं. मैंने सच्चे भक्त कांवरिडियों के लिए नहीं लिखा. मैं भी कांवरियों का सम्मान करती हूं.

ये भी पढ़ें- 'पत्नी मुझे नपुंसक कहती है', तलाक के लिए पति ने दायर की याचिका, मामले पर हाईकोर्ट ने की महत्वपूर्ण टिप्पणी

Advertisement