एमपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक पर FIR, जानें पूरा मामला

Jeetu Patwari News: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ भोपाल पुलिस ने केस दर्ज किया है. यह कार्रवाई कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर के बाहर प्रदर्शन करने के मामले में की गई है. पटवारी पर बिना सूचना दिए धरना प्रदर्शन करने का आरोप है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

FIR Registered against Jitu Patwari: मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक पर एफआईआर दर्ज की गई है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बंगले पर प्रदर्शन करने के मामले में पुलिस ने यह कार्रवाई की है. बिना इजाजत धरना प्रदर्शन करने के मामले में टीटी नगर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. जीतू पटवारी ने फसल के दाम सही नहीं मिलने को लेकर प्रदर्शन किया था.

जीतू पटवारी बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कंधे पर अनाज की बोरी लेकर शिवराज सिंह चौहान के घर पर पहुंचे थे. इस दौरान पटवारी ने एनडीटीवी से कहा कि हमने शिवराज सिंह चौहान से मिलने के लिए 100 बार समय मांगा, लेकिन वे नहीं मिले. इसलिए हमें आज अचानक उनके घर पर पहुंचना पड़ा. हम किसानों की समस्या लेकर यहां पहुंचे हैं.

जीतू पटवारी ने कहा कि देश के कृषि मंत्री 20 साल से झूठ बोल रहे हैं. 2017 में शुरू हुई भावांतर योजना का एक रुपया भी आज तक नहीं आया है. जिस तरह से एमपी के 8 किसानों ने दो दिनों में आत्महत्या की है, यह एक संदेश है कि 97 प्रतिशत किसान कर्ज के तले दबा हुआ है. सरकार का फर्ज बनता है कि उनकी सहायता करें. जब सरकार अपना काम नहीं कर रही है, तो हमें उन्हें जगाने आना पड़ा.

Advertisement

ये सरकार हत्यारी है- पटवारी

नरेंद्र मोदी सरकार की बात करते हैं लेकिन असल में इनकी सरकार किसानों पर अत्याचार कर रही है. मोदी की गारंटी थी कि 3100 रुपये का धान, 2700 रुपये का गेंहूं और 6000 रुपये में सोयाबीन खरीदेंगे, लेकिन उसका क्या हुआ? हमारी मांग क्लियर है, किसान अगर आत्महत्या कर रहा है और आप अगर सहायता नहीं कर रहे, तो यही सरकार हत्यारी है. हम चाहते है कि सरकार सोयाबीन के किसानों को सीधे 20000 रुपये की पर बीघा सहायता करे.

ये भी पढ़ें- नहीं उड़ा हेलीकॉप्टर तो सड़क मार्ग से निकले मुख्यमंत्री, सिहावल विधायक की पत्नी के निधन पर गए थे देवसर

Advertisement
Topics mentioned in this article