Surajpur News: सूरजपुर जिले की कोतवाली पुलिस ने पूर्व सीएमएचओ सहित पांच लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. आरोप है कि पूर्व सीएमएचओ ने ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) लगाने वाली कंपनी की फर्म की जगह दूसरे फर्जी कंपनी को 83 लाख रुपये का भुगतान कर दिया, जिसकी शिकायत वर्तमान सीएमएचओ ने कोतवाली पुलिस को दी थी. इसके बाद पुलिस ने जांच के बाद सीएमएचओ सहित पांच लोगों को आरोपी बनाया है.
दरअसल, यह मामला 2021 का है, जब देश में कोविड की दूसरी लहर चल रही थी. इस दौरान प्रदेश सरकार ने सूरजपुर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 83 लाख 21 हजार रुपये जारी किए थे, जिसकी निविदा जेम्स पोर्टल पर जारी की गई थी और यूनिक इंडिया कंपनी, रायपुर को यह टेंडर दिया गया था.
इस तरह किया फर्जीवाड़ा
यूनिक इंडिया कंपनी (Unic India Company) के संचालक जयंत चौधरी का आरोप है कि उसने अस्पताल में सभी मशीनरी सप्लाई की थी, लेकिन पूर्व सीएमएचओ रनसाय सिंह, लिपिक सहायक जेम्स कुजूर, लेखपाल विजय सिंह ने मिलकर फर्जी दस्तावेज के सहारे यह पैसा यूनिक इंडिया कंपनी दंतेवाड़ा के प्रोपराइटर आशीष कुमार बॉस को दे दिया.
इसकी शिकायत जयंत चौधरी ने आईजी सरगुजा से की थी. शिकायत के आधार पर आईजी सरगुजा ने सूरजपुर कोतवाली पुलिस को इसकी जांच सौंप थी. जांच में सभी आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की पुष्टि हुई.
इनके खिलाफ हुई एफआईआर
इसके बाद पुलिस ने पूर्व सीएमएचओ रनसाय सिंह, लिपिक जेम्स कुजूर विजय सिन्हा, शकीरन दास और यूनिक इंडिया दंतेवाड़ा के प्रोपराइटर आशीष कुमार बॉस के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस इन सभी आरोपियों के जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है.
ये भी पढ़ें- टोल कर्मचारियों को भारी पड़ी गुंडागर्दी, कार सवार परिवार को पीटा; पुलिस ने पकड़कर लगवाई उठक-बैठक