Madhya Pradesh Crime News: रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें ससुर ने बहू के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. महिला ने थाने जाकर आरोपी ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पीड़ित बहू का कहना है कि उस दौरान वह घर पर अकेली थी. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए फरार ससुर की तलाश तेज कर दी है.
रीवा से लगभग 20 किलोमीटर दूर बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में ससुर ने बहू के साथ मुंह काला किया है. थाने पहुंची महिला ने बताया कि उसका पति बाहर रहकर काम करता है. घर में दो बहुएं और ससुर रहते हैं. 29 मार्च को घर में रह रही देवरानी मायके चली गई थी. घर पर महिला और उसका ससुर ही रह गया था.
सगे ससुर ने किया गंदा काम
आरोप है कि इस दौरान सगे ससुर ने मौका पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. जब ससुर को पता चला कि बहू थाने में गई है तो वह घर छोड़कर फरार हो गया.
पुलिस की दबिश जारी
सिरमौर एसडीओपी उमेश प्रजापति ने बताया कि महिला की शिकायत पर बैकुंठपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है.
ये भी पढ़ें- DNA रिपोर्ट में चाचा ही निकला हैवान, 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद की थी निर्मम हत्या