Father And Two Sons Died In Road Accident : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मारी. इस टक्कर में तीन लोगों की मौत हुई है. वहीं, दो लोग घायल हैं. यह सड़क हादसा जिले के बमीठा थाना क्षेत्र में घटित हुआ है. घटना सुबह की है. मृतक और घायल सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. ये परिवार शादी समारोह से आते वक्त सड़क हादसे का शिकार हो गया. ट्रक ने जिन बाइक सवारों को कुचला है उसमें पांच सदस्य बैठे हुए थे, जिसमें 3 की मौत मौके पर हो गई. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.
खौफनाक था मंजर, बिखरे शवों को देख कांप उठी रूह
ग्राम ओटा गांव के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि हादसा इतना भयानक था कि हादसे में बाइक चालक ट्रक के नीचे आ गया. कई घंटे दबा रहा. मृतक बच्चों के पिता का शव करीब 3 घंटे तक ट्रक के पहिए के नीचे दबा रहा. ये मंजर देख लोग सहम उठे. उनकी रूह कांप उठी. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. घायलों को जिला हॉस्पिटल भेजा गया. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्वास्थ्य केंद्र राजनगर भेजा दिया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
शादी से वापस लौट रहा था परिवार
ग्राम ओटा गांव में एक शादी के कार्यक्रम में ग्राम पंचायत भैरा से ओटापुरवा में ललता अहिरवार परिवार आए हुए थे. सुबह वापस अपने गांव जा रहे थे. भैरा गांव निवासी मिजाजी लाल अहिरवार 4 बच्चों के साथ ओटापुरवा में ललिता अहिरवार के यहां निमंत्रण में आए थे. पांचों सदस्य कार्यक्रम के बाद बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे. शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे देवगांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को बुरी तरह रौंद दिया.
मृतकों और घायलों के नाम
पिता मिजाजी लाल अहिरवार, शिवम (2), भावना (3) की मौत हुई है. वहीं, बादल (6) और काजल (5) घायल हैं. इनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है.
ये भी पढ़ें- Sukma's Naxal Free Panchayat: बडेसेट्टी पंचायत बना नक्सल मुक्त होने वाला सुकमा का पहला पंचायत
सड़क हादसे पर पुलिस का बयान
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी. छतरपुर जिले के बमीठा टीआई आशुतोष श्रोती से बात हुई तो उन्होंने बताया, ''एक ही बाइक पर 5 लोग सवार थे. ट्रक हाइवे साइड से आ रहा था. जिसने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में 2 बच्चों और पिता की मौत हो गई. परिवार निमंत्रण में शामिल होकर वापस घर जा रहा था. ट्रक को जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है.'
ये भी पढ़ें- Fake Doctor In Jail : दमोह का चर्चित फर्जी डॉक्टर खाएगा अब जेल की हवा, पुलिस और न्यायालय को लेकर ये कहा..