New FASTag Annual Pass: टोल टैक्स से आजादी! 3000 रुपए वाले वार्षिक फास्टैग का ऐलान, 200 ट्रिप Free

New FASTag annual pass announced: केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने FASTag को लेकर बड़ा ऐलान किया है. केंद्र सरकार ने टोल टैक्स को लेकर बड़ी राहत देने वाली घोषणा की है. अब निजी वाहनों के लिए 3,000 रुपये का FASTag आधारित वार्षिक पास जारी किया जाएगा. आइए जानते हैं इसके क्या फायदे होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Nitin Gadkari Announced Fastag Annual Pass: FASTag का वार्षिक पास इस दिन से काम करेगा

New FASTag annual pass announced: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार 18 जून को बड़ा ऐलान किया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "हम 3,000 रुपये की कीमत वाला फास्टैग-आधारित वार्षिक पास पेश कर रहे हैं, जो 15 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा. एक्टिवेशन की तारीख से एक वर्ष या 200 यात्राओं तक के लिए वैध - जो भी पहले हो - यह पास विशेष रूप से गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों जैसे कार, जीप और वैन के लिए डिज़ाइन किया गया है.

ऐसी की महत्वपूर्ण घोषणा

एक ऐतिहासिक पहल के तहत, 15 अगस्त 2025 से ₹3,000 की कीमत वाला FASTag आधारित वार्षिक पास शुरू किया जा है. यह पास सक्रिय होने की तिथि से एक वर्ष तक या 200 यात्राओं तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगा.

यह पास केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों (कार, जीप, वैन आदि) के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है और यह देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध यात्रा को संभव बनाएगा.

वार्षिक पास के सक्रियण/नवीनीकरण के लिए जल्द ही राजमार्ग यात्रा ऐप और NHAI / MoRTH की वेबसाइट्स पर एक अलग लिंक उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे प्रक्रिया सरल और सुगम होगी.

Advertisement
यह नीति 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित टोल प्लाज़ाओं को लेकर लंबे समय से चली आ रहें कन्सर्न्स को अधोरेखित करेगी और एक ही सुलभ लेनदेन के माध्यम से टोल भुगतान को सहज बनाएगी.

प्रतीक्षा समय घटाकर, भीड़ कम कर और टोल प्लाज़ाओं पर विवाद को समाप्त कर, वार्षिक पास नीति लाखों निजी वाहन चालकों के लिए तेज़, सुगम और बेहतर यात्रा अनुभव के लिए प्रतिबद्ध है.

पहले ये शिकायतें मिलती थीं

पहले कई लोग शिकायत करते थे कि उनके घर के 60 किलोमीटर के दायरे में अगर टोल प्लाजा है, तो उन्हें बार-बार टोल देना पड़ता है. यहां से बार-बार गुजरना उनकी मजबूरी है अब ये वार्षिक पास इस प्रॉब्लम को हल करेगा. अब हर बार टोल देने की जरूरत नहीं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : FASTag Frauds: फास्टैग से हो रहा फ्रॉड! Cyber ​​Experts से समझिए कैसे बचे | Pradesh Ka Prashn

यह भी पढ़ें : New FASTag Annual Pass: टोल टैक्स से आजादी! 3000 रुपए वाले वार्षिक फास्टैग का ऐलान, 200 ट्रिप Free

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP में एक शहर बन जाएगा इतिहास! जमींदोज होंगे 22 हजार घर, 50 हजार लोग होंगे विस्थापित

यह भी पढ़ें : International Yoga Day 2025: योग मिटाए रोग; 11वें योग दिवस पर ऐसा होगा कार्यक्रम, CM मोहन भोपाल से Live