जेल के दोस्त बने जानी दुश्मन, दोनों की रंजिश में बदमाश का भाई किसान चढ़ा रंजिश की भेंट; गोली मारकर की हत्या

भिंड जिले के मौ थाना क्षेत्र के सौरा गांव में बुधवार रात एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान राजकुमार गुर्जर के रूप में हुई है, जो अपने परिवार के साथ गांव के बाहर खेत पर बने मकान में रहता था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

भिंड जिले के मौ थाना क्षेत्र के सौरा गांव में बुधवार रात बदले की आग में एक निर्दोष किसान की जान चली गई. खेत पर बने ट्यूबवेल के पास रह रहे किसान की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि अपने पिता को बचाने दौड़े 11 साल के मासूम बेटे पर भी जानलेवा हमला किया गया. इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है.

भाई से बदला लेने की थी साजिश

पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या की जड़ पुरानी रंजिश है. मृतक राजकुमार का भाई रामवीर सिंह गुर्जर एक आपराधिक मामले में सेंट्रल जेल ग्वालियर में बंद रहा है. जेल में ही उसकी मुलाकात आरोपी रूप सिंह धोबी से हुई थी, जहां दोनों के बीच दोस्ती हो गई, लेकिन किसी विवाद को लेकर यह दोस्ती दुश्मनी में बदल गई.

जेल से छूटने के बाद दोनों अपने-अपने रास्ते चले गए, लेकिन रूप सिंह धोबी रामवीर से रंजिश पाल बैठा और उससे बदला लेने का मन बना लिया.

बदमाश रामवीर की तलाश में पहुंचे सौरा गांव

रूप सिंह धोबी 13 जनवरी को अपने साथी लक्ष्मण सिंह के साथ मालनपुर से रामवीर की तलाश में सौरा गांव पहुंचा. रामवीर न मिला तो दोनों बदमाश उसके भाई राजकुमार गुर्जर के खेत पर बने मकान में पहुंचे. खेत पर पहुंचते ही बदमाशों और किसान राजकुमार के बीच कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि बदमाशों ने हथियार निकाल लिया.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बहस के दौरान आरोपियों ने राजकुमार गुर्जर पर गोली चला दी, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

पिता को बचाने दौड़ा बेटा, सिर पर डंडे से हमला

गोली चलने के बाद मौके पर मौजूद मृतक का 11 वर्षीय बेटा शिवम अपने पिता को बचाने दौड़ा. मासूम बेटे पर बदमाशों ने डंडे से सिर पर वार कर दिया. गंभीर रूप से घायल शिवम खून से लथपथ होकर गिर पड़ा. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

Advertisement

अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर

परिजनों और ग्रामीणों की मदद से घायल बच्चे को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. डॉक्टरों के अनुसार बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है.

गांव में दहशत, पुलिस बल तैनात

रात को हुई इस हत्या से सौरा गांव और आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई. सूचना मिलते ही मौ थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए.

Advertisement

हत्या का मामला दर्ज, आरोपियों की तलाश जारी

एसडीओपी रविन्द्र बास्कले ने बताया कि दोनों नामजद आरोपियों रूप सिंह धोबी और लक्ष्मण सिंह के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा.

Topics mentioned in this article