सागर जिले के रहली कस्बे में बुधवार को यूरिया और डीएपी खाद की भारी किल्लत के खिलाफ किसानों ने चाँदपुर चौराहे पर आंशिक चक्काजाम कर दिया. किसानों का आरोप है कि वे कई दिनों से टोकन के बावजूद बार-बार लाइन में लग रहे हैं लेकिन खाद नहीं मिल रही. मौके पर पहुंचे तहसीलदार राजेश पांडे ने समझाइश देकर जाम खुलवाया और थाना प्रभारी अनिल तिवारी की मौजूदगी में पुलिस निगरानी में खाद वितरण शुरू कराया गया. फिलहाल वितरण केंद्रों पर भीड़ कायम है और सीमित मात्रा में ही खाद उपलब्ध है.
खंडवा: बिना लाइसेंस 80 बोरी यूरिया पकड़ी, FIR दर्ज
खंडवा जिले के खालवा ब्लॉक में मंगलवार देर रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना लाइसेंस 80 बोरी यूरिया खाद ले जा रही बोलेरो पिकअप को जब्त किया. खाद हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड कंपनी की पाई गई. उर्वरक निरीक्षक गोरेलाल वास्कले की जांच में मामला पकड़ में आया. कृषि विभाग की शिकायत पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत FIR दर्ज की गई है.
बड़वानी: परेशान किसानों से मिलने मंडी पहुंचे विधायक
बड़वानी में कृषि उपज मंडी में बुधवार को लंबी लाइन में लगे किसान यूरिया खाद की कमी को लेकर परेशान दिखे. कई किसानों ने बताया कि वे कई दिनों से सुबह से इंतजार कर रहे हैं लेकिन समय पर खाद नहीं मिल रही. दोपहर में विधायक राजन मंडलोई खुद मंडी पहुंचे और किसानों से फीडबैक लिया. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से फोन पर चर्चा कर व्यवस्था सुधारने की मांग की. मीडिया से बातचीत में उन्होंने शासन पर समय रहते ठोस व्यवस्था न करने का आरोप लगाया.
स्थिति अब भी गंभीर, प्रशासन सक्रिय
तीनों ही घटनाओं से स्पष्ट है कि प्रदेश में खाद संकट विकराल रूप ले चुका है. कहीं विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं तो कहीं तस्करी पकड़ी जा रही है. प्रशासनिक लापरवाही और आपूर्ति की अनियमितता के बीच किसानों की फसलें खतरे में पड़ रही हैं. राज्य सरकार को तत्काल स्थायी समाधान की दिशा में कदम उठाने होंगे.