Farmer Scam in MP: बुजुर्ग बीमार किसान के साथ बड़ा फर्जीवाड़ा, फेक बैंक खाता खोलकर निकाल लिए 386000 रुपये

Bank Scam with Farmer: शिवपुरी में एक किसान के साथ तीन लाख 86 हजार रुपये का फर्जीवाड़ा हो गया. उसके नाम से फेक बैंक अकाउंट खोलकर लोन ले लिए और पैसे निकाल लिए. इसकी शिकायत लेकर किसान कलेक्टर के पास पहुंचा और न्याय की गुहार करने लगा. आइए आपको पूरे मामले की जानकारी देते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shivpuri News: किसान क्रेडिट कार्ड की मदद से लूट लिए पैसे

MP Scam Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) जिले में बैंक फर्जी खाता और केसीसी लोन से संबंधित एक फर्जीबाड़ा सामने आया है. मामले में एक बुजुर्ग किसान (Old Farmer Scam) के नाम से किसी ने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के आधार पर 3,86,000 रुपये का लोन फर्जी खाता खोलकर ले लिया. इस बुजुर्ग को अपने नाम पर लोन का पता 6 साल बाद लगा, जब 2022 में बैंक से नोटिस आया और पांच लाख रुपये की मांग कि, तब से बुजुर्ग कई शिकायतें कर अपने साथ हुई धोखाधड़ी की फरियाद कर रहा है. लेकिन, उसकी सुनवाई नहीं हुई और लोन की राशि ब्याज समेत बढ़कर अब 8 लाख रुपये हो गई है. अब बुजुर्ग ने कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है. 

साल 2016 में हुआ था फर्जीवाड़ा

मामले में बताया गया कि 2016 में इस बुजुर्ग किसान के नाम पर एक फर्जी खाता खोलकर किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए फर्जी तौर पर तीन लाख 86 हजार रुपये का लोन किसी ने निकाल लिया था. जिसकी वसूली के लिए अब बैंक इस बुजुर्ग किसान को लगातार नोटिस भेज कर आठ लाख रुपये से भी ज्यादा की रकम मांग रहा है. शिवपुरी जिले के खतौरा गांव के रहने वाले बुजुर्ग किसान वीरपाल कुशवाहा, जो लंबे समय से बीमार है, अपने परिवार के सहारे से जैसे-तैसे जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. बुजुर्ग किसान ने एक आवेदन के जरिए कलेक्टर शिवपुरी को बताया कि उसके नाम से इंदार गांव की पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में किसी ने फर्जी खाता खोलकर पैसे निकाल लिए है. 

Advertisement

लगातार आवेदन के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई

बुजुर्ग किसान ने कहा, 'सरकार जब से मुझे सूचना मिली है, तब से शिकायत कर रहा हूं. मेरे साथ हुई धोखाधड़ी की बात कर रहा हूं. लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हो रही है. पहले बैंक में 5 लाख रुपये की रिकवरी का नोटिस भेजा, तो अब वही राशि 8 लाख रुपये हो गई है और बैंक मुझसे वसूली चाहता है. अब आप ही बताइए कि जो राशि मैंने ली ही नहीं, उसे मैं कैसे लौटा दूं और वह भी इतनी बड़ी कि मैंने उसे जिंदगी में एक साथ कभी नहीं देखा.'

Advertisement

किसान का आरोप, फर्जी लगाए उसके दस्तावेज

बुजुर्ग किसान का कहना था कि उसके दस्तावेज फर्जी तौर पर लगाए थे. बैंक खाते में उसका फोटो तक नहीं है. फिर भी बैंक उसकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है. यही वजह है कि पिछले कुछ सालों से न केवल बुजुर्ग परेशान और बीमार है, बल्कि डिप्रेशन में भी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Bulldozer Action: बरसो से सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध तरीके से थी  बसावट, कोरबा प्रशासन ने शुरू की ये बड़ी कार्रवाई

प्रशासन कराएगा पूरे मामले की जांच

जिला मुख्यालय पर मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई के तहत आए इस फरियादी आवेदन पर जिला प्रशासन जांच करने की बात कर रहा है. अब जब पूरा मामला जांच के बाद सामने होगा, तब शायद इस बुजुर्ग किसान को राहत मिल सकेगी.

ये भी पढ़ें :- Dantewada News: नाबालिग से छेड़छाड़ के दोषी शिक्षक को कोर्ट ने सुनाई सख्त सजा, दया याचना भी नई आई काम

Topics mentioned in this article