'भगवान मान जाते हैं, शायद अधिकारी मान जाएं', कलेक्टर के पास पूजा की थाली लेकर पहुंचा किसान; पुलिस ने भगाया

Public Hearing in Sagar Collector Office: सागर कलेक्टर के यहां जनसुनवाई में अचानक एक किसान पूजा की थाली लेकर पहुंच गया. साथ में मिठाई और फूलमाला भी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Sagar Hindi News: सागर कलेक्टर (Collector) की जनसुनवाई में एक किसान हांथ में पूजा की थाली लेकर पहुंचा और अधिकारियों को मिठाई और फूलमाला चढ़ाने का प्रयास करने लगा, जिसे वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने धक्के मारकर किसान को बाहर निकाल दिया.

3 साल से ज्यादा समय से परेशान है किसान

दरअसल, बीते 3 साल से ज्यादा समय से अपनी जमीन के लिए किसान लगातार अधिकारियों के चक्कर काट रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इससे परेशान होकर किसान आज पूजा की थाली लेकर कलेक्टर की जनसुनवाई (Jansunwai) में पहुंचा था.

भगवान भी मान जाते हैं तो अधिकारी भी मान जाएंगे

थाली में फूलों की माला, मिठाई, नारियल, अगरबत्ती और सिंदूर लेकर पहुंचे किसान का कहना है कि इससे तो भगवान भी मान जाते हैं, फिर अधिकारी भी शायद इससे मान ही जाएंगे. हालांकि, आज भी किसान को किसी अधिकारी से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला और उसे निराश ही वापस लौटना पड़ा.

पुलिसकर्मियों ने धक्के मारकर बाहर निकाला

जब किसान ने अधिकारियों को मिठाई और फूलमाला चढ़ाने का प्रयास किया तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रोक दिया और धक्के मारकर बाहर निकाल दिया. इससे किसान की परेशानी और बढ़ गई है.

Advertisement

किसान की परेशानी का समाधान नहीं

आज की घटना के बाद भी किसान की परेशानी का समाधान नहीं हो सका है. किसान अभी भी अपनी जमीन के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहा है और न्याय की उम्मीद कर रहा है.

ये भी पढ़ें- DSP Transfers in MP: मध्य प्रदेश में चली तबादला एक्सप्रेस, 53 डीएसपी का हुआ ट्रांसफर