Fertilizer Crisis: मध्य प्रदेश में उर्वरक की किल्लत से अन्नदाताओं में बढ़ा आक्रोश, खाद नहीं, तो वोट नहीं के नारे के साथ चक्का-जाम

Farmer Protest: नाराज किसानों का आरोप है कि एक बोरी खाद के लिए 'सुबह 4 बजे लाइन लगाओ, फिर भी खाली हाथ घर जाओ.' किसान अशोक टोकन सिस्टम से काफी नाराज नजर आए. उन्होंने टोकन सिस्टम पर अपना गुस्सा निकालते हुए कहा कि यह टोकन सिस्टम सिर्फ किसानों को बेवकूफ बनाने का एक ड्रामा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Fertilizer Crisis in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में लंबे वक्त से खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों के सब्र का बांध अब टूटता नजर आ रहा है. हालात ये है कि किसान खाद के लिए अब सड़क पर उतर आए हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के देवास में सोमवार को किसानों ने चक्का जाम कर दिया.

गुस्से में है अन्नदाता

भीषण यूरिया किल्लत से भड़के किसानों ने सोमवार को देवास कृषि मंडी गेट के सामने AB रोड को हाईजैक कर लिया. इस दौरान प्रशासन फेल और किसान बेबस नजर आए. इस दौरान, जमकर नारेबाजी और हंगामे का दौर चला. किसानों के जाम की वजह से हाईवे पर गाड़ियों की कतार लग गई, जिससे यातायात पूरी तरह ठप्प हो गया.

किसानों के हैं गंभीर आरोप

नाराज किसानों का आरोप है कि एक बोरी खाद के लिए 'सुबह 4 बजे लाइन लगाओ, फिर भी खाली हाथ घर जाओ.' किसान अशोक टोकन सिस्टम से काफी नाराज नजर आए. उन्होंने टोकन सिस्टम पर अपना गुस्सा निकालते हुए कहा कि यह टोकन सिस्टम सिर्फ किसानों को बेवकूफ बनाने का एक ड्रामा है. दरअसल, पूरे मध्य प्रदेश में किसान खाद के लिए लंबे वक्त से परेशान है.

विकराल है खाद की किल्लत

हालात, ये कि किसान खाद वितरण केंद्र के बाहर ही कड़ाके की ठंड में रात गुजारने को मजबूर है. इसी तरह गुणा जिले के एक खाद वितरण केंद्र के बाहर खाद के लिए दो दिन से ठंड में बैठी एक आदिवासी महिला की मौत हो गई थी. वहीं, कई जगह सरकारी खद के लूट की खबरें सामने आ चुकी हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- दुर्ग में पुलिस का लाठीचार्ज! प्रदर्शन कर रहे जमीन कारोबारियों पर बरसाए डंडे, कई लोग घायल

फिलहाल, बड़ी संख्या में किसानों की कतारें सड़कों पर देखने को मिल रही है. प्रदर्शन में किसानों की यह लंबी लाइनें देवास के आस-पास के क्षेत्र से आए हुए किसानों की है. वहीं, किसानों का गुस्सा ठंडा करने के लिए तहसीलदार, कृषि अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे. इन्होंने सामूहिक रूप से बड़ी मुश्किल से तसल्ली देने के बाद किसानों को सड़क से हटाने में कामयाबी हासिल की. 

यह भी पढ़ें- MP विधानसभा में 'पूतना' बन कर आई कांग्रेस विधायक! कप-सिरप कांड पर कांग्रेस का हल्ला बोल

Topics mentioned in this article