Diamond Mine : पन्ना की तमन्ना है कि हीरा मुझे मिल जाए.. गानें के ये बोल अक्सर सुनाई देते रहते हैं. आज एक बार पन्ना में हीरे को पाने की तमन्ना एक किसान की पूरी हो गई. किसान ठाकुर प्रसाद यादव अपने हाथों में चमचमाता हुआ हीरा पाकर एक दम से खुशी से झूम उठे. बता दें, पन्ना जिले को देश-दुनिया में सबसे कीमती हीरो के लिए जाना जाता है, यहां की धरती कब किसको रंग से राजा बना दे, कुछ कहा नहीं जा सकता है. शायद इसी लिए यहां अक्सर लोग अपनी किस्मत अजमाते रहते हैं, हीरे की तलाश में. खास बात ये है कि पन्ना जिले के किसान अब सब्जी-भाजी की खेती की जगह हीरों की खेती कर रहे हैं, जिससे उनकी किस्मत की बदल रही है. अभी- भी कई किसान हीरे की खदानों में काम कर रहे हैं. उनको भी ठाकुर प्रसाद की तरह ही हीरा पाने की इच्छा है.
ये भी पढ़ें- CBSE 10th 12th Board Exams: बोर्ड परीक्षाएं शुरू, MP में 493 Exam सेंटर! सख्त नियमों के बीच हो रहे पेपर
हीरे का वजन 4 कैरेट 24 सेंट बताया जा रहा
पन्ना में शनिवार को एक किसान की किस्मत फिर बदली है. किसान रातों रात लखपति बन गया. बता दें, गहरा निवासी किसान ठाकुर प्रसाद यादव जो एक वर्ष से लगातार सरकोहा में निजी क्षेत्र में हीरे की खदान लगाया था, जहां कड़ी मेहनत के बाद आज उसे चमचमाता हुआ हीरा मिला है. इस हीरे का वजन 4 कैरेट 24 सेंट बताया जा रहा है. खुदाई में मिले हीरे को हीरा कार्यालय में जमा किया है. किसान ने बताया कि नीलामी के बाद मिलने वाली रकम से वह अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधरेगा. बिजनेस में यह पैस लगाएगा. वहीं, हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि यह हीरा कम उज्जवल किस्म का है, जिसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें- 10 नगर निगम में BJP निर्णायक जीत की ओर, 67 नगर पंचायतों में मिली बंपर जीत, AAP का भी खुला खाता