बारिश में खराब हो गई फसल, युवा किसान ने लगाई फांसी; पेड़ से लटका मिला शव

Farmer Commits Suicide: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक किसान ने आत्महत्या कर ली है, जिसमें बताया गया है कि अत्यधिक बारिश के कारण उसकी फसल नष्ट हो गई थी और वह कर्ज में डूबा हुआ था

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

अधिक बारिश के कारण खरीफ व रबी की फसल नष्ट हो जाने से व्यथित युवा किसान ने आत्महत्या कर ली है. हालांकि, पुलिस जांच की बात कह रही है. रिठौरा थाना क्षेत्र के टिकरी गांव निवासी मुकेश गुर्जर (38) काफी दिनों से असमंजस की स्थिति में जीवन निर्वाह कर रहा था. दूध का धंधा करने वाला मुकेश घाटे में चला गया.

इसके बाद गांव के किसानों की कृषि भूमि बटाई पर लेकर खेती करने लगा, लेकिन इस बार वर्षा काल में अत्यधिक वर्षा होने से खरीफ की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई. वहीं, इस बार रबी फसल के लिए कृषि भूमि पर सरसों की बोवनी करने के बाद हुई बरसात से खाद बीज का नुकसान हो गया.

बेटी बड़ी हो रही थी तो उसकी शादी की चिंता खाई जा रही थी, जिससे वह सदमे में चला गया. इस बीच वह 31 अक्टूबर की शाम को बना बताए घर से कहीं चला गया. काफी तलाश करने के बाद एक नवंबर की शाम जंगल में उसका शव पेड़ से लटका मिला.

परिजनों ने रिठौरा थाना पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. पीएम के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं, पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

मुरैना जिले में रविवार तक इस वर्ष बारिश औसत 709 मिलीमीटर से अधिक 1400 मिलीमीटर हो चुकी है. इस बारिश के कारण किसानों सरसों की खेती में नुकसान हुआ है. वहीं, गेहूं की फसल के लिए भी वर्षा के कारण अभी तक कृषि भूमि उपयुक्त नहीं हो पाने से किसान चिंतित दिखाई दे रहा है.

Topics mentioned in this article