Bhopal Crime News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो थानों के घेराव के बाद पुलिस के बड़े अधिकारी मैदान में उतर आए हैं. घेराव होने वाले थानों में एक अशोका गार्डन थाना है तो दूसरा तलैया थाना है. दरअसल, अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में 15 मार्च को एक युवक को लोडिंग ऑटो चालक ने 200 मीटर तक घसीटा था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. वहीं, तलैया थाना क्षेत्र में रविवार को किन्नरों ने एक युवक की चाकू से वारकर हत्या कर दी थी. दोनों थानों का परिजनों ने घेराव किया है और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
अशोका गार्डन थाना क्षेत्र का मामला
भोपाल में शुक्रवार शाम को होली खेल रहे युवकों ने लोडिंग ऑटो चालक पर रंग डाल दिया था. इस बात को लेकर वाहन चालक और युवकों में झगड़ा हो गया. कुछ लोगों ने झगड़े को शांत कराया, मगर लोडिंग ऑटो चालक ने थोड़ी दूर जाकर ऑटो को रिवर्स लिया और युवकों को कुचलने की कोशिश की. इस दौरान शैलेंद्र सिंह चपेट में आ गया.
आरोपी चालक ने युवक को 200 मीटर तक घसीटा था. इससे शैलेंद्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
परिजनों के क्या हैं आरोप
शैलेंद्र के परिजनों का आरोप है कि पुलिस युवक पर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज नहीं कर रही है. सुभाष कॉलोनी के लोगों ने भोपाल के अशोका गार्डन इलाके में चक्का जाम कर दिया है. पिछले एक घंटे से सड़क जाम कर बड़ी संख्या में थाने के सामने लोग बैठे हुए हैं.
किन्नरों ने की युवक की हत्या
वहीं, तलैया थाना क्षेत्र में 15 मार्च को किन्नरों ने बरखेड़ी निवासी युवक आदिल की चाकू मार कर हत्या कर दी थी. हत्या का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. बड़ी संख्या में लोग थाने का घेराव किए हुए हैं. वो आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. लोगों ने चक्का जाम कर दिया है.
ये भी पढ़ें- Bhopal News: टीटी नगर में 364 सरकारी आवास का लोकार्पण, CM मोहन यादव ने शुरू की भोपाल की पहली RRR व्हीकल