Tikamgarh News: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में कुत्ते के भौंकने से शुरू हुआ विवाद हत्या तक पहुंच गया. खेत से निकलने के दौरान कुत्ते के भौंकने पर आरोपियों के सिर पर खून सवार हो गया. पहले तो उन्होंने कुत्ते को मारा, फिर उन्होंने कुत्ता पालने वाले पति-पत्नी को लाठी-डंडे से जमकर पीटा. इससे उनकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
सूचना मिलने के बाद टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों और दंपती में वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. हत्यारोपी भी मृतक दंपती के परिवार के लोग ही बताए जा रहे हैं.
यह है मामला
पुलिस के अनुसार, जिले के पलेरा पुलिस थाने के करोला गांव के रहने वाले रामकिशन अहिरवार (50) और पत्नी रामबाई अहिरवार (45) का अपने परिवार के लोगों से 10 वर्ष से जमीनी विवाद चल रहा है. वहीं, रविवार को आरोपी खेत की ओर जा रहे थे. इसी दौरान दंपती का कुत्ता उनपर भौंकने लगा.
पहले कुत्ते को डंडे से मारा
आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने दंपती से कुत्ता शांत कराने को कहा. साथ ही धमकी दी अगर कुत्ता शांत नहीं कराया तो जान से मार देंगे. इसके बाद दोनों में विवाद हो गया. आरोपियों ने पहले कुत्ते को डंडे से मारा, लेकिन कुत्ता भाग गया. उसके बाद आरोपियों ने लाठी-डंडे से दंपती को बेरहमी से मारा, जिससे उनकी मौत हो गई.
गांव बना छावनी
हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए. सूचना के बाद एसपी घटनास्थल पर पहुंचे. तनाव के देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.