जब नकली किन्नर के सामने आए असली किन्नर ! बीच रोड पर बुरी तरह हुई कुटाई

Kinner Fight in MP : महिलाओं ने बताया कि शादी वाले घरों और बच्चों के जन्म पर लोग किन्नरों का विरोध नहीं करते क्योंकि वे किन्नरों की बददुआ से डरते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जब नकली किन्नर के सामने आए असली किन्नर ! बीच रोड पर बुरी तरह हुई कुटाई

लड़ाई तो आपने कई देखी होंगी... लेकिन गजब तब हुआ जब असली किन्नरों का सामना नकली किन्नरों से हुआ. असली किन्नरों ने नकली किन्नरों को पकड़कर पहले तो जमकर पीटा और फिर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने चारों नकली किन्नरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामला मध्य प्रदेश के रीवा जिले का है. यहां उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से आईं चार महिलाएं नकली किन्नर बनकर लूटपाट कर रही थीं. ये महिलाएं खासतौर पर उन घरों में जाती थीं जहां शादी या बच्चे का जन्म हुआ हो. ऐसे ही एक घर में ये महिलाएं रीवा के समान थाने के पास RTO कार्यालय के नजदीक पहुंचीं. उन्होंने वहां मौजूद महिलाओं से पैसे मांगे और अकेला पाकर उनके गहने छीन लिए.

जब असली किन्नरों को मिली खबर

महिलाओं के शोर मचाने पर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए. किसी ने इस घटना की सूचना असली किन्नरों को दे दी. असली किन्नर तुरंत मौके पर पहुंचे और चारों नकली किन्नरों को पकड़कर उनकी जमकर पिटाई की. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर चारों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

पूछताछ में लूटपाट का खुलासा

पुलिस पूछताछ में इन नकली किन्नरों ने माना कि वे दो महीने पहले भी रीवा के जिऊला इलाके में लूटपाट कर चुकी हैं. इन महिलाओं ने बताया कि शादी वाले घरों और बच्चों के जन्म पर लोग किन्नरों का विरोध नहीं करते क्योंकि वे किन्नरों की बददुआ से डरते हैं. इसी डर का फायदा उठाकर ये महिलाएं लूटपाट करती थीं.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

** साड़ी पहनने से होता है कैंसर ! तो क्या न पहनें ? जानिए बचने का तरीका

इन महिलाओं ने कबूला कि कुछ दिन पहले उन्होंने एक महिला के कान से सोने की बालियां उतारी थीं. इसके बाद एक और महिला को बहलाकर उसकी सोने की अंगूठी और दूसरी महिला के कान की बालियां भी छलपूर्वक लूट लीं.

गिरफ्तार महिलाएं कौन हैं ?

गिरफ्तार नकली किन्नर महिलाएं उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की हैं. उनके नाम जो बताए गए हैं वो इस प्रकार है : नूरजहां, गुड़िया, कमरुनिसा, गुड़िया खातून. नकली किन्नरों को पकड़ने में असली किन्नरों के साथ-साथ पुलिस का भी अहम् योगदान रहा. अब पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp चैट ने खोले राज

Topics mentioned in this article