लड़ाई तो आपने कई देखी होंगी... लेकिन गजब तब हुआ जब असली किन्नरों का सामना नकली किन्नरों से हुआ. असली किन्नरों ने नकली किन्नरों को पकड़कर पहले तो जमकर पीटा और फिर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने चारों नकली किन्नरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामला मध्य प्रदेश के रीवा जिले का है. यहां उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से आईं चार महिलाएं नकली किन्नर बनकर लूटपाट कर रही थीं. ये महिलाएं खासतौर पर उन घरों में जाती थीं जहां शादी या बच्चे का जन्म हुआ हो. ऐसे ही एक घर में ये महिलाएं रीवा के समान थाने के पास RTO कार्यालय के नजदीक पहुंचीं. उन्होंने वहां मौजूद महिलाओं से पैसे मांगे और अकेला पाकर उनके गहने छीन लिए.
जब असली किन्नरों को मिली खबर
महिलाओं के शोर मचाने पर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए. किसी ने इस घटना की सूचना असली किन्नरों को दे दी. असली किन्नर तुरंत मौके पर पहुंचे और चारों नकली किन्नरों को पकड़कर उनकी जमकर पिटाई की. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर चारों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में लूटपाट का खुलासा
पुलिस पूछताछ में इन नकली किन्नरों ने माना कि वे दो महीने पहले भी रीवा के जिऊला इलाके में लूटपाट कर चुकी हैं. इन महिलाओं ने बताया कि शादी वाले घरों और बच्चों के जन्म पर लोग किन्नरों का विरोध नहीं करते क्योंकि वे किन्नरों की बददुआ से डरते हैं. इसी डर का फायदा उठाकर ये महिलाएं लूटपाट करती थीं.
ये भी पढ़ें :
** साड़ी पहनने से होता है कैंसर ! तो क्या न पहनें ? जानिए बचने का तरीका
गिरफ्तार महिलाएं कौन हैं ?
गिरफ्तार नकली किन्नर महिलाएं उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की हैं. उनके नाम जो बताए गए हैं वो इस प्रकार है : नूरजहां, गुड़िया, कमरुनिसा, गुड़िया खातून. नकली किन्नरों को पकड़ने में असली किन्नरों के साथ-साथ पुलिस का भी अहम् योगदान रहा. अब पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें :
बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp चैट ने खोले राज