Fraud Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradwsj के सीधी (Sidhi) जिले से ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है. एक युवती ने खुद को जमोड़ी थाना प्रभारी बताकर नौकरी दिलाने के नाम पर दूसरी युवती से 70 हजार रुपये की ठगी कर ली. कई महीने बाद जब नौकरी नहीं मिली, तो मामला पुलिस तक पहुंचा और पड़ताल में फर्जी सब इंस्पेक्टर की पोल खुल गई. पुलिस ने फर्जी सब इंस्पेक्टर (Fake Sub Inspector) को वर्दी के साथ गिरफ्तार किया. इसके बाद युवती को जेल भेज दिया गया. जिस युवती ने नौकरी के लिए 70 हजार रुपये दिए थे, वह घरों में झाड़ू-पोछा का काम करती है.
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे पैसे
पोछा झाड़ू करने वाली एक युवती शांति साकेत झांसे में आ गई और जमोड़ी थाना में झाड़ू-पोछा करने की नौकरी के नाम पर 70 हजार रुपये रिश्वत के रूप में दे डाली. मामला कुछ ऐसा था कि रेखा साकेत उर्फ अनारकली उर्फ जामिना अंसारी नाम की एक युवती से बीते जुलाई में शांति की गांधी चौक में मुलाकात हुई. युवती ने अपने आप को जमोड़ी थाना प्रभारी बताया और परिचय के बाद पूछा की झाड़ू-पोछा करने आता है, तो तुझे नौकरी दिला दूंगी. थाने में एक महिला रिटायर हो रही है उसकी जगह पर तुझे नौकरी दिला दूंगी. इसके बदले में तुम्हें 70 हजार रुपये देने होंगे.
ऐसे हुआ खुलासा
युवती थाने में सरकारी नौकरी पाने की चाहत में 70 हजार रुपये दे डाली और जब समय बीतता गया और उसे थाने में नौकरी नहीं मिली, तो वह संदेह व्यक्त करते हुए रेखा साकेत के घर पहुंची, जहां रेखा साकेत उसे वर्दी में मिली. नेम प्लेट पर जामीना अंसारी लिखा था. पहुंचने पर फर्जी वर्दी पहनी महिला ने बताया कि थाने में मेरा यही नाम चलता है. 70 हजार देने वाली व्यक्ति को एक बार फिर से भरोसा जग गया और फिर से बात आगे बढ़ गई. इतना होते कई महीने का समय बीत गया और अंततः जब उसे नौकरी नहीं मिली, तो पूरे घटना की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई.
ये भी पढ़ें :- CG: सेहत से बड़ा खिलवाड़ ! फैक्ट्री में बन रहा था नकली पनीर, टीम पहुंची तो उड़ गए सभी के होश
मामला जानकर दंग रह गई पुलिस
कोतवाली पुलिस मामला दर्ज होने के बाद हरकत में आई और जैसे ही उसे पूरे मामले की जानकारी हुई वह दंग रह गई. बताया गया कि झाड़ू पोछा का काम करने वाली युवती से जमोड़ी थाना प्रभारी बनकर अनारकली नामक युवती ने 70 हजार ठग लिए. दो-तीन महीने बाद जब उसे नौकरी नहीं मिली, तो वह अपने पैसे वापसी की बात करने लगी. पुलिस के जांच पड़ताल करते हुए महिला की पताशाजी की गई और उसके कब्जे से फर्जी वर्दी वह अन्य सामग्री जब्त की गई. इसके बाद उसके विरुद्ध कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें :- Gwalior Crime: यूपी के मंत्री के ड्राइवर और पीएसओ की ग्वालियर में हो गई पिटाई और पिस्टल भी छीनी, दो आरोपी हुए गिरफ्तार