Fake Marriage: शादी के नाम पर यह गिरोह कुवारों के साथ करता था लूट, पुलिस ने दबोचा, तो खुले चौंकाने वाले राज

Fake Marriage Gang: भोपाल की सायबर क्राइम ब्रांच की टीम ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के कॉल सेंटर के मैनेजर को गिरफ्तार किया है. मामला नकली शादी करने से जुड़ा है. 6 फर्जी मेट्रोमोनियल वेबसाईट और 6 कॉल सेंटर तैयार कर लोगों के साथ शादी कराने के नाम पर धोखाधड़ी की वारदात हो रही थी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
क्राइम ब्रांच ने शादी के नाम पर धोखा करने वाले को किया गिरफ्तार

MP Police Action: समय के साथ-साथ साइबर ठग ठगी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. अब लोगों को मैट्रिमोनियल बेवसाईट (Matrimonial Website) के जरिये शादी कराने के नाम पर ठगी हो रही है. भोपाल क्राइम ब्रांच (Bhopal Crime Branch) ने ऐसे ही एक गिरोह का खुलासा किया है. दरअसल, यह गिरोह लोगों को ठगने के लिए फर्जी तरीके से 6 मैट्रिमोनियल बेवसाईट, इण्डियन रॉयल मैट्रिमनी, सर्च रिश्ते, ड्रीम पार्टनर इण्डिया, 7 फेरे मैट्रिमनी, संगम विवाह और मायशादी प्लानर नाम से तैयार की थी.

भोपाल क्राइम ब्रांच ने की बड़ी कार्रवाई

ऐसे करते थे लोगों के साथ ठगी

आरोपी इन सभी फर्जी वेबसाइट को चलाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम की मदद लेता था. यहां पर पेज तैयार कर इनके विज्ञापन देता था. इनमें इंटरनेट से किसी भी लड़की की फोटो डाउनलोड कर उसका फर्जी बायो डाटा तैयार कर अपलोड कर दिया जाता था. यही फर्जी फोटो और बायोडाटा कस्टमर को भी भेजा जाता था. बाद में रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसे लेकर लड़की का मोबाइल नंबर शेयर कर दिया जाता है.

कॉल सेंटर को लगता था कॉल...

जिन लड़कियों के मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर डाले जाते थे, यह लड़की कॉल सेंटर पर बात करने वाली होती थी. वह लड़की अलग-अलग तरह से, जैसे शादी की शॉपिंग, शादी के कागज तैयार करने और वकील की फीस, होटल का किराया, मंगल सूत्र खरीदने, शगुन, पंडित की फीस के नाम पर शादी की प्लानिंग के नाम पर रुपये ऐंठते रहती थी. 

पुलिस की दी जाती थी धमकी

टेलीकॉलर वाली लड़कियों को 8-10 हजार रुपये प्रति महीना दिया जाता है. इस प्रकार यह लोग कस्टमर के साथ छोटे-छोटे अमाउंट में रुपये लेते हैं और कम राशि का फ्रॉड करते है. इससे इनके संबंध में कोई रिपोर्ट नहीं करता और अगर कोई रिपोर्ट करता भी है, तो उसको किस्तों में पैसे वापस कर देते है. फिर भी कोई ज्यादा पीछे पड़ता है, तो उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की धमकी देते है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Loot in MP: हर वक्त रहा दोस्त के साथ और कर दिया ऐसा विश्वास घात, ऐसे की थी पहले से प्लानिंग

12वीं पास आरोपी गिरफ्तार

भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने पूरे मामले में फिलहाल 12वीं पास एक 24 साल के आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह बिलासपुर छत्तीसगढ़ का रहने वाला है. यही कॉल सेंटर का मैनेजमेंट करता था. फिलहाल, क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है और अन्य आरोपियों की जानकारी जुटाई जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Online Scam: छत्तीसगढ़ में हर घंटे साइबर ठगी के तीन नए मामले आते हैं सामने, जानिए, ठग किन-किन तरीकों से लोगों को बना रहे हैं शिकार

Topics mentioned in this article