Shahdole Hindu News: शहडोल जिले में कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे मेट्रोमोनी गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो शादी के नाम पर फंसाकर युवकों से लाखों रुपये की ठगी और धोखाधड़ी कर रहा था. पुलिस ने फर्जी मेट्रोमोनी संचालित करने वाले गिरोह के दो युवकों को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक मास्टरमाइंड फरार है. यह हाई-टेक गैंग कुंवारे युवकों को शादी के सपनों का झांसा देता और फिर लाखों रुपये ऐंठ लेता था.
पुलिस ने बताया कि शहडोल कोतवाली क्षेत्र के कर्मभूमि होटल में सात फेरे रिश्ते प्वाइंट नाम का एक फर्जी मैरिज ब्यूरो संचालित किया जा रहा था. कुंवारे युवाओं को आकर्षक प्रोफाइल दिखाकर शादी के सपने सजाए जाते और फिर लाखों रुपये वसूले जाते थे. यह गैंग 20 से अधिक युवतियों की फोटो दिखाकर रिश्ता फाइनल करा देता, फिर रुपये ऐंठ लेते थे.
शादी की बात आती तो मना कर देते
जब शादी की बात आगे बढ़ती तो किसी न किसी बहाने रिश्ता तोड़ देते थे. इस ठगी का खुलासा तब हुआ, जब शहर के एक युवक से 1 लाख रुपये लिए गए, लेकिन शादी नहीं हुई. विरोध करने पर 60 हजार रुपये तो ठगों ने लौटा दिए, लेकिन बाकी बचे हड़प लिए. जब मामला थाने पहुंचा तो पूरे रैकेट का भंडाफोड़ हो गया.
मास्टरमाइंड फरार, दो साथी गिरफ्तार
पुलिस ने छापेमारी में मास्टरमाइंड योगीराज (बिलासपुर), उसके दो साथी शिवम साहू (बिलासपुर) और दामेंद्र साहू (मुंगेली) के खिलाफ मामला दर्ज किया. इनमें से शिवम और दामेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि योगीराज अभी फरार है. छापेमारी में लैपटॉप, डेस्कटॉप और 24 से ज्यादा मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जिनसे ठगी की परतें खुल रही हैं.
ये भी पढ़ें- आधी रात शादीशुदा प्रेमिका के घर पहुंचा प्रेमी, घरवालों ने हाथ-पैर बांधकर पीटा, फिर करा दी दोनों की शादी
इस रैकेट ने कई कुंवारों को बनाया शिकार
जांच में सामने आया है कि सैकड़ों युवक-युवतियां इस रैकेट का शिकार हो चुके हैं. शादी के नाम पर ठगी करने वाला यह गैंग हाई-टेक तकनीक का इस्तेमाल कर लोगों को फंसाता था.
इस मामले में शहडोल एडिशनल एसपी अभिषेक दिवान का कहना है कि एक युवक द्वारा शिकायत की गई थी कि फर्जी मैरिज ब्यूरो के जरिए ठगी की जा रही है. इस पर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो को गिरफ्तार किया गया है. मास्टरमाइंड की तलाश की जा रही है.