Fake Liquor Factory India: अगर आप पीने के हैं शौकीन, तो आपके लिए बूरी खबर है. ग्वालियर जिले में प्रशासन ने ब्रांडेड कंपनियों की नकली शराब बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश किया. कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने घाटीगांव क्षेत्र में फोरलेन के पास एक निजी आवास में छापा मारकर अवैध शराब और सामग्री जब्त की. इस कार्रवाई में 4 लोग गिरफ्तार हुए, जो फैक्ट्री में काम कर रहे थे. प्रशासन ने बताया कि पकड़ी गई शराब में अंग्रेजी और देशी दोनों प्रकार शामिल हैं.
अवैध शराब निर्माण का तरीका
आबकारी अधिकारी राकेश कुर्मी ने बताया कि फैक्ट्री में विभिन्न ब्रांडों के नाम से शराब बनाई जा रही थी. टीम ने मौके पर मौजूद लगभग 200 पेटी शराब के साथ-साथ शराब बनाने की सामग्री भी जब्त की. अवैध निर्माण की यह गतिविधि न केवल कानून का उल्लंघन थी बल्कि लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी खतरा बन सकती थी.
आबकारी विभाग की कार्रवाई
सूचना मिलने के तुरंत बाद आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री पर छापा मारा. टीम ने शराब की गिनती की और अवैध सामग्री को जब्त किया. आबकारी अधिनियमों के तहत वैधानिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है. आरोपी आरोपियों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- नक्सल प्रभावित इलाके में CRPF कैंप का तेज हुआ विरोध, ग्रामीण बोले- जान दे देंगे पर जमीन नहीं देंगे
लोगों की सुरक्षा और जागरूकता
आबकारी अधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अवैध शराब का सेवन न करें और इस तरह की गतिविधियों की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें. प्रशासन का कहना है कि ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे ताकि लोगों की सुरक्षा और समाज में कानून का पालन सुनिश्चित किया जा सके.
ये भी पढ़ें- धर्म बदलने के लिए बनाया दबाव! पैसों का दिया लालच, महिलाओं की शिकायत पर केस दर्ज