Fake Kinnar Case: मध्य प्रदेश के बड़वानी के राजपुर में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने पूरे इलाके को हैरान कर दिया. यहां नकली किन्नर बनकर लोगों से पैसे वसूलने वाले एक युवक को असली किन्नरों ने बीच सड़क पर पकड़ लिया और सबक सिखाया. मामला इतना गंभीर था कि उसके माफी मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया.
जानकारी के अनुसार, जुलवानिया क्षेत्र में रहने वाला एक युवक किन्नर का भेष धरकर लोगों से जबरन पैसे ऐंठ रहा था. वह राहगीरों को धमकाकर वसूली करता और लंबे समय से इस इलाके में ऐसी हरकतें कर रहा था. स्थानीय लोगों को इसकी हरकतें पहले से खटक रही थीं.
शिकायत मिलते ही शुरू हुई तलाश
जैसे-जैसे शिकायतें बढ़ीं, असली किन्नर समुदाय तक भी इस ठग की खबर पहुंचने लगी. उन्हें पता चला कि यह व्यक्ति उनकी पहचान का गलत इस्तेमाल कर लोगों को धोखा दे रहा है. सूचना मिलने पर किन्नर समुदाय सतर्क हो गया और इसकी गतिविधियों पर नजर रखने लगे.
देखते ही आरोपी को दबोच लिया
जैसे ही किन्नरों को खबर मिली कि यह युवक राजपुर की ओर आ रहा है, वे तुरंत वहां पहुंच गए. आरोपी जैसे ही बाजार में दिखाई दिया, किन्नरों ने उसे घेर लिया और बिना देर किए पकड़ लिया. लोगों की भीड़ देखते ही देखते जुटने लगी.
ये भी पढ़ें- Liquor Contractor Suicide Case: शराब ठेकेदार की मौत पर नया मोड़; वीडियो वायरल, आबकारी अधिकारी पर लगाए ये आरोप
कपड़े उतरवाकर की पिटाई
किन्नरों का आरोप था कि युवक उनकी वेशभूषा का दुरुपयोग कर रहा था और नाम खराब कर रहा था. इसी गुस्से में उन्होंने आरोपी की साड़ी और अन्य कपड़े उतरवाकर उसकी बीच बाजार में जमकर पिटाई की. मार खाते-खाते युवक बार-बार माफी मांगने लगा. थोड़ी देर बाद किन्नरों ने उसे सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया. उन्होंने साफ कहा कि कुछ लोग उनकी पहचान का गलत इस्तेमाल कर समाज में गलत छवि बनाते हैं और यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
वायरल वीडियो से बढ़ी चर्चा
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. अब लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि पुलिस इस पूरे मामले में क्या कदम उठाएगी, क्योंकि यहां दो अपराध हुए—एक युवक की अवैध वसूली और दूसरा भीड़ द्वारा की गई पिटाई. दोनों ही कानून के दायरे में दंडनीय हैं.
ये भी पढ़ें- Suspended: देवास की अधिकारी पर CM मोहन का एक्शन; शराब ठेकेदार आत्महत्या मामले में मंदाकिनी दीक्षित सस्पेंड