Fake Doctors: धार में फर्जी डॉक्टर के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई, क्लिनिक पर पड़ा छापा, दवाई और उपकरण जब्त

Fake Doctors in Dhar: एमपी के धार जिले में फर्जी डॉक्टर के क्लिनिक पर छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की गई. क्लिनिक में से दवाइयां और स्वास्थ्य उपकरण जब्त किए गए. पूरी कार्रवाई सीएमओ धार के निर्देश पर की गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धार में फर्जी डॉक्टर के क्लिनिक पर पड़ा छापा

Dhar Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले में एक बड़े झोलाछाप डॉक्टर (Fake Doctors) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. धार मुख्य चिकित्सा अधिकारी (Dhar CMO) के निर्देशन पर फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की गई. यह कार्रवाई ग्राम भारूड़पुरा में फर्जी चिकित्सक समीर विश्वास के क्लिनिक पर ब्लॉक स्तर की टीम द्वारा की गयी, जहां क्लिनिक पर लगभग 10 मरीजों को भर्ती कर उनका फर्जी इलाज किया जा रहा था. क्लिनिक से कई सारी दवाइयां भी जब्त की गई.

धार में फर्जी डॉक्टर के क्लिनिक को किया गया सील

डॉक्टर के पास नहीं मिली कोई वैध डिग्री

डॉ. समीर विश्वास की क्लिनिक से उपलब्ध एलोपैथिक दवाइयां पाई गई, जिसे जब्त करते हुए क्लिनिक को सील कर दिया गया.  फर्जी डॉक्टर समीर विश्वास के पास कोई वैध डिग्री भी नहीं मिली. इसी तरह पलाश चौराहे पर भी टीम पहुंची जहां क्लिनिक संचालित नहीं मिला. उनके घर से कुछ दवाइयां मिली, जिसे जब्त कर क्लिनिक संचालन नहीं करने को लेकर सख्त हिदायत दी गई. 

ये भी पढ़ें :- क्रूरता की हदें पार! पैसे नहीं दिए तो 108 जननी के स्टाफ ने प्रसूता को बीच रास्ते छोड़ा, बाद में ऐसे बची जान

सीएम हेल्पलाइन पर की गई थी शिकायत

मध्य प्रदेश के सीएम हेल्पलाइन पर दोनों फर्जी चिकित्सकों के खिलाफ ग्रामीणों ने शिकायत की थी. जिसके तहत सीएमओ के निर्देश के बाद स्पेशल टीम ने एक झोलाछाप डॉक्टर के क्लिनिक पर सील लगा कर कार्रवाई की. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Food Department Raid: उज्जैन में सेव-टमाटर की सब्जी में निकल गई हड्डी तो हो गया बवाल, फूड विभाग ने मारा छापा 

Topics mentioned in this article