MP Fake Doctor: झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाते ही मच गया कोहराम, घंटों बवाल के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

Singrauli Fake Doctor: सिंगरौली जिले में एक झोलाछाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने के कारण एक युवक की मौत हो गई. मामले में ग्रामीण बहुत गुस्से में है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. आइए आपको पूरे मामले की जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
झोलाछाप डॉक्टर के कारण युवक की गई जान

MP Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उर्जाधानी सिंगरौली (Singrauli) जिले में एक झोलाछाप डॉक्टर (Fake Doctor) का मामला सामने आया है. इस डॉक्टर ने 46 वर्षीय व्यक्ति को गलत इंजेक्शन लगा दिया और उसकी मौत हो गई. मामले में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और सैकड़ों ग्रामीण सिंगरौली एसपी के पास पहुंचकर डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग करने लगे. फिलहाल मामले की जांच में पुलिस जुट गई है और गांव के लोगों को समझाया गया है.

पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर की शिकायत करने पहुंचे परिजन

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र के कुडैनिया गांव निवासी 46 वर्षीय मनोज यादव की अचानक तबियत खराब हुई. जिसके बाद परिवार उन्हें गांव के ही एक झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गए. डॉक्टर ने मनोज को गलत इंजेक्शन लगा दिया और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का गुस्सा डॉक्टर के ऊपर फूट पड़ा. थाने में परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए शिकायत दिए. 

Advertisement

पुलिस ने नहीं लिया एक्शन तो पहुंचे एसपी के पास

थाने की पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. इसके बाद देर रात परिजन गांव से करीब 100 किलोमीटर दूर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे. डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की. पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि मामले की जांच कराकर एफआईआर दर्ज की जाएगी और झोलाछाप डॉक्टर की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Bhind News: अपनी ही सरकार के खिलाफ माननीय ने खोला मोर्चा, BJP MLA ने शिक्षा मंत्री से कहा-अभी करो घोषणा

Advertisement

परिजनों का डॉक्टर पर आरोप

मृतक के परिजनों का आरोप है कि गांव में ज्यादातर झोलाछाप डॉक्टर है. इनकी गलत ईलाज से मरीजों की मौत हो जाती है. इनपर स्वास्थ्य विभाग नकेल कसने में नाकाम साबित है. वहीं, गांव में बना प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र भी किसी काम का नहीं है, न कोई डॉक्टर आता है और न ही कभी लोगों को ईलाज मिल पाता है.

ये भी पढ़ें :- Indore: जन औषधि केंद्र में दवाओं में मिल रही बंपर छूट से लाभान्वित हो रहे लोग, जानिए कैसे हो रहा फायदा?

Topics mentioned in this article