Fake Currency: नकली नोट बनाने वाला मास्टरमाइंड पकड़ा गया; जबलपुर पुलिस ने इतने जाली नोट जब्त किए

Fake Currency Case Jabalpur: आरोपी अपने ही घर में हाई-टेक तरीके से जाली नोट छापने का काम कर रहा था. जबलपुर पुलिस के अनुसार, वह बीबीए (बैंकिंग) का छात्र रहा है और उसी पढ़ाई के दौरान उसे करेंसी से जुड़ी तकनीकी जानकारी मिली. आरोपी ने लैपटॉप और प्रिंटर की मदद से 500 रुपए के नकली नोट तैयार किए थे. जानिए कैसे पकड़ाया नकली नोटों का मास्टरमाइंड.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Fake Currency: जबलपुर में पकड़ाया नकली नोटों का मास्टरमाइंड

Fake Currency Network Exposed Jabalpur Police: जबलपुर में नकली करेंसी के नेटवर्क को लेकर हनुमानताल पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी रवि दहिया के बाद अब उसके साथी ऋतुराज विश्वकर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास से लगभग ₹4,80,000 के नकली नोट बरामद किए गए हैं. ऋतुराज अपने ही घर में हाई-टेक तरीके से जाली नोट छापने का काम कर रहा था. पुलिस के अनुसार, वह बीबीए (बैंकिंग) का छात्र रहा है और उसी पढ़ाई के दौरान उसे करेंसी से जुड़ी तकनीकी जानकारी मिली. आरोपी ने लैपटॉप और प्रिंटर की मदद से 500 रुपए के नकली नोट तैयार किए. इसके लिए उसने ऑनलाइन व्हाइट पेपर और विशेष महंगे रंग भी मंगवाए थे ताकि नोट असली जैसे दिखें.

चाय की दुकान पर हुई थी साजिश की शुरुआत

जांच में खुलासा हुआ है कि ऋतुराज की मुलाकात रवि दहिया से एक चाय की दुकान पर हुई थी. वहीं से नकली नोटों की साजिश की नींव रखी गई. बाद में दोनों के बीच 70-30 का सौदा हुआ—जाली नोटों की बिक्री से 70 प्रतिशत हिस्सा ऋतुराज को और 30 प्रतिशत रवि को मिलने वाला था. इससे पहले, हनुमानताल पुलिस ने रवि दहिया को गिरफ्तार कर उसके पास से ₹2.94 लाख के नकली नोट बरामद किए थे.

छत्तीसगढ़ कनेक्शन की भी जांच

हनुमानताल थाना प्रभारी धीरज राज ने बताया कि पूछताछ के दौरान ऋतुराज ने कबूल किया है कि यह उसका पहला प्रयास था. हालांकि पुलिस को शक है कि नकली नोटों के इस गिरोह की जड़ें छत्तीसगढ़ तक फैली हो सकती हैं. पुलिस अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश कर रही है और पूछताछ जारी है.

यह भी पढ़ें : New FASTag Annual Pass: टोल टैक्स से आजादी! 3000 रुपए वाले वार्षिक फास्टैग का ऐलान, 200 ट्रिप Free

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP में एक शहर बन जाएगा इतिहास! जमींदोज होंगे 22 हजार घर, 50 हजार लोग होंगे विस्थापित

यह भी पढ़ें : Gwalior: हम कहां जाएं? किन्नर समुदाय की SP ऑफिस में गुहार, युवक करते हैं परेशान, पुलिस सुनती ही नहीं

Advertisement

यह भी पढ़ें : CG News: मानसून सत्र से पहले 3 विधायक बनेंगे मंत्री! साय कैबिनेट के विस्तार को लेकर सियासी चर्चा जारी