दिल्ली में दमोह के अंडा विक्रेता के नाम पर फर्जी कंपनी, 6 करोड़ जीएसटी बकाया; आयकर विभाग के नोटिस से डरा परिवार

Fake Company in Delhi: दमोह जिले के पथरिया नगर में एक अंडा विक्रेता के नाम पर दिल्ली में फर्जी कंपनी चलाने का मामला सामने आया है. आयकर विभाग ने पीड़ित व्यक्ति को नोटिस भेजा है. पीड़ित परिवार ने एसपी को आवेदन दिया है और पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है.पथरिया नगर के एक अंडा विक्रेता के नाम पर दिल्ली में करोड़ों का कारोबार करने वाली कंपनी का मामला प्रकाश में आया है.

आयकर विभाग से मिले नोटिस के अनुसार, साल 2022 में दिल्ली के स्टेट जॉन 3 वार्ड 33 में प्रिंस इंटरप्राइजेज नाम से एक फर्म शुरू की गई.इस कंपनी ने 2022-23 से 2024 तक लगभग 50 करोड़ रुपए का कारोबार किया.कंपनी ने चमड़ा, लकड़ी और आयरन का व्यापार किया, लेकिन जीएसटी का भुगतान नहीं किया.अब कंपनी पर करीब 6 करोड़ रुपए का जीएसटी बकाया है.

पथरिया नगर के वार्ड क्रमांक 14 निवासी प्रिंस सुमन, जिसके नाम पर यह कंपनी चलाई गई, वह अंडे का ठेला लगाकर अपना गुजारा करता है.प्रिंस का कहना है कि वह कभी दिल्ली गया ही नहीं.उसने बताया कि 2023 में वह इंदौर में मजदूरी करने गया था, लेकिन उसने किसी को अपना पैन कार्ड या आधार कार्ड नहीं दिया.

नोटिस मिलने के बाद पूरा परिवार भयभीत

आयकर विभाग ने प्रिंस से बैंक स्टेटमेंट और अन्य दस्तावेज मांगे हैं.नोटिस मिलने के बाद पूरा परिवार भयभीत है.प्रिंस के पिता श्रीधर सुमन, जो एक छोटी किराना दुकान चलाते हैं, ने इस मामले की जांच के लिए एसपी को आवेदन दिया है.उन्होंने कहा कि यदि न्याय नहीं मिला तो परिवार के पास आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा.

Advertisement

पुलिस में भी की शिकायत 

अधिवक्ता अभिलाष खरे ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद हमने आयकर विभाग को भी पत्राचार किया है.पुलिस में भी शिकायत की है ताकि युवक के खिलाफ रचे गए षड्यंत्र का खुलासा हो.

ये भी पढ़ें-बाबर को बयाना के युद्ध में हरा चुके राणा सांगा ने उसे भारत बुलाया था? क्या है दावों की सच्चाई, यहां जानिए

Advertisement