फेसबुक फ्रेंड ने एयरफोर्स में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे लाखों रुपए, थमाया फर्जी जॉइनिंग लेटर

सीएसपी ग्वालियर अशोक सिंह जादौन ने बताया कि एयरफोर्स में नौकरी लगवाने के नाम पर एक महिला ने दूसरी महिला के साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी महिला ने 2.50 लाख रुपए लेकर फर्जी जॉइनिंग लेटर थमा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
नौकरी दिलाने के नाम पर ढाई लाख रुपए की ठगी

ग्वालियर : ग्वालियर के एयरफोर्स केंद्र में नौकरी लगवाने के नाम पर एक महिला ने दूसरी महिला के साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है. पहले नौकरी लगवाने का भरोसा दिया और फिर आरोपी महिला ने उससे 2.50 लाख रुपए लेकर फर्जी जॉइनिंग लेटर थमा दिया. जब वह एयरफोर्स ऑफिस पर पहुंची तब पता चला कि उसका अपॉइंटमेंट लेटर फर्जी है. इस बात का पता चलने पर महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत की जिस पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.

ग्वालियर थाना क्षेत्र की रहने वाली विनीता यादव नाम की महिला ठगी का शिकार हुई है. विनीता की फेसबुक पर सुषमा चौहान नाम की महिला से दोस्ती हुई थी. सुषमा ने विनीता को भरोसा दिलाया कि वह उसकी नौकरी एयरफोर्स में लगवा देगी. उसमें उसकी अच्छी खासी पहचान है. एयरफोर्स में कंप्यूटर ऑपरेटर की पोस्ट पर नौकरी के लिए सुषमा ने विनीता से 2 लाख 50 हजार की रकम ऐंठ ली . लेकिन फिर महिला ने चुप्पी साध ली और जब काफी समय तक नौकरी हासिल नहीं हुई तो विनीता ने सुषमा से रुपए वापस करने के लिए कहा.

Advertisement

यह भी पढ़ें : सिर्फ एक रास्ता जिससे बच सकती है पाकिस्तान की कंगाल होती अर्थव्यवस्था, ADB की भविष्यवाणी

महिला ने थमा दिया फर्जी जॉइनिंग लेटर
इस पर सुषमा ने विनीता को एक अपॉइंटमेंट लेटर थमाया और कहा कि अब उसे सिर्फ जाकर नौकरी जॉइन करनी है.

Advertisement
इस जॉइनिंग लेटर को लेकर जब वह एयरफोर्स ऑफिस पहुंची तब उसे मालूम हुआ कि उसको दिया गया जॉइनिंग लेटर फर्जी है और वह ठगी का शिकार हुई है. तभी विनीता ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की.

वह थाने पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई. पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पास, पक्ष में पड़े 454 वोट, दो ने किया विरोध

पीड़िता से ऐंठ लिए 2.50 लाख रुपए
सीएसपी ग्वालियर अशोक सिंह जादौन ने बताया कि एयरफोर्स में नौकरी लगवाने के नाम पर एक महिला ने दूसरी महिला के साथ धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी महिला ने 2.50 लाख रुपए लेकर फर्जी जॉइनिंग लेटर थमा दिया. जब वह एयरफोर्स ऑफिस पहुंची तब उसे पता चला की लेटर फर्जी है. वही इस बात का पता चलने पर महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत की जिस पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही और आरोपी फिलहाल फरार है.

Topics mentioned in this article