Extortion Case: कपड़ा व्यापारी को दी जान से मारने की धमकी, 2.60 करोड़ की फिरौती का दबाव, जानें - पूरा मामला

Extortion in Ratlam: रतलाम के एक कपड़ा व्यापारी से कुछ बदमाशों ने फिरौती के पैसे मांगे. व्यापारी को जान से मारने की धमकी देते हुए 2.60 करोड़ रुपये की मांग की गई. आइए आपको इस मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रतलाम में कपड़ा व्यापारी से बदमाशों ने मांंगी फिरौती

Ratlam News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम जिला के माणक चौक थाना क्षेत्र के बजाजखाना में रहने वाले एक कपड़ा व्यापारी को व्हाट्सएप कॉल और वॉइस मैसेज के जरिए जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. व्यापारी निर्मल पीपाड़ा की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है. व्यापारी ने बताया कि 1 जुलाई की रात उसके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का व्हाट्सएप कॉल आया. कॉल रिसीव करने पर सामने वाले ने खुद को राहुल जाट बताया और धमकी भरे अंदाज में बात की.

व्यापारी द्वारा बात टालने के बाद 3 जुलाई को फिर से तीन बार कॉल किए गए. इनमें से एक कॉल उसकी पत्नी ने उठाया, जिसमें आरोपी ने खुद को प्रकाश मूणत का नाम लेकर यह कहा कि "तेरे पति की मैंने 2 करोड़ 60 लाख में मांडवली ली है."

Advertisement

दोबारा किया कॉल

1 जुलाई को कॉल करने के बाद 7 जुलाई को दोबारा कॉल और वॉइस रिकॉर्डिंग भेजी गई. इसमें गाली-गलौच के साथ व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी गई. पीड़ित के अनुसार, इसके बाद भी आरोपी कॉल और धमकी भरे वॉइस मैसेज भेजता रहा. घटना की गंभीरता को देखते हुए माणक चौक थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस अब आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने का प्रयास करेगी, जिससे और भी जानकारियां सामने लाई जा सकें.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Govansh Killed: रात के अंधेरे में बड़ा सड़क हादसा, एक साथ सात गोवंशों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

Advertisement

पुलिस ने लिया एक्शन

पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा. फिलहाल, मामले का मुख्य आरोपी पुलिस की हिरासत में है और उसे कोर्ट में पेश करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें :- Bridge Construction: बिखर रही गिट्टियां, कई बेटियों ने छोड़ी पढ़ाई... सात साल में भी नहीं बन पाया शक्कर नदी पर पुल

Topics mentioned in this article