Duplicate Police: राजधानी भोपाल में रविवार को पुलिस ने एक नकली पुलिस का पर्दाफाश किया है. कद-काठी से एक पुलिस कांस्टेबल की तरह रौब गांठता पकड़े गए आरोपी को एमपी नगर पुलिस ने सूचना के आधार पर हिरासत में लिया है. फिलहाल, पुलिस 'नकली पुलिस' बनकर घूम रहे आरोपी से कड़ाई से पूछताछ कर ही है. हालांकि शुरूआती पूछताछ में ही नकली पुलिस बनकर घूम रहे आरोपी ने अपना अपराध को स्वीकार कर लिया है.
प्रॉपर्टी डीलर दोस्त की दौलत पर हुई नीयत खराब, फिरौती के 30 लाख कैश लेते कैमरे में दिखे आरोपी
पुलिस ने हिरासत में लिया तो गिड़गिड़ाने लग गया आरोपी
रिपोर्ट के मुताबिक सड़क पर रौब झाड़ते हुए आरोपी आनंद को जब हिरासत में लिया गया तो गिड़गिड़ाने लग गया. पुलिस के पूछने से पहले उसने इकलबालिया बयान में बोला, साहब मैं नकली पुलिस वाला हूं. कबूलनामे के बाद एमपी नगर पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछा तो उसने नकली पुलिस वाला बनकर घूमने का सारा किस्सा विस्तार से बता दिया.
छतरपुर में नकली पुलिस वाला बनकर घूम रहा है आरोपी
दरअसल, पुलिस को जानकारी मिली है कि छतरपुर में एक नकली पुलिस वाला बनकर घूम रहा है. आरोपी आनंद के नकली पुलिस बनकर घूमने के कबूलनामे के बाद एमपी नगर पुलिस अब उसके खातों की जांच कर रही है. पुलिस को गिरफ्तार नकली पुलिस के पास कई तरह की पुलिस वर्दी भी बरामद की है.
पुलिस की गाड़ी देखकर आरोपी फोटो खिंचवा लेता, और...
बताया जाता है कि नकली वर्दी पहनकर पुलिस बनकर घूम रहा आरोपी आनंद जहां कहीं भी पुलिस की गाड़ी देखता, उसके आसपास खड़े होकर फोटो खिंचवा लेता था और लोगों को डरा धमकाकर पैसे की वसूली करता था. आरोपी ने अपना पता भोपाल का अशोका गार्डन क्षेत्र बताया है. फिलहाल, आरोपी आनंद सेन से पूछताछ जारी है.