पूर्व प्रेमी ही निकला किडनैपिंग का मास्टरमाइंड, धार पुलिस ने सुलझाया हैरान करने वाला मामला

धार शहर के पीजी कॉलेज में परीक्षा देने पहुंची एक छात्रा के अपहरण मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तारी किया है. सभी आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिए लगातार अपनी जगह बदल रहे थे. आरोपियों ने युवती का अपहरण करने के बाद उसे कुछ दिन तक जंगल में रखा था. जिले भर की पुलिस मामले को सुलझाने में लगी हुई थी. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पूर्व प्रेमी ही निकला किडनैपिंग का मास्टरमाइंड, धार पुलिस ने सुलझाया हैरान करने वाला मामला

17 जनवरी को धार शहर के पीजी कॉलेज में परीक्षा देने पहुंची एक छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया था. छात्रा परीक्षा देने के लिए कॉलेज पहुंची थी. परीक्षा खत्‍म होने के इंतजार में कार से कुछ युवक कॉलेज के पास रैकी कर रहे थे. छात्रा शाम के वक्‍त पेपर देकर बाहर निकली तो मौका पाकर बदमाशों ने छात्रों का पकड़कर गाड़ी में खींच लिया और उसका अपहरण कर भाग निकले. मामले का खुलासा करते हुए धार SP ने बताया कि अपहरण का मास्टरमाइंड छात्रा का पूर्व प्रेमी निकला उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अपहरण की घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद शहर की नाकाबंदी कर सर्चिंग के लिए टीमों को भी लगाया गया था.

10 टीमों की मदद से सुलझा मामला 

दरअसल, सभी आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिए लगातार अपनी जगह बदल रहे थे. आरोपियों ने युवती का अपहरण करने के बाद उसे कुछ दिन तक जंगल में रखा था. जिले भर की पुलिस मामले को सुलझाने में लगी हुई थी. धार SP मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पीजी कॉलेज से पुलिस लड़की के अपहरण मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत एक्शन लिया था. पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए 10 टीमों को तैयार किया था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें - Ram Mandir Special: 'रामयुग' में किस हाल में है 'रामनामी' ? जानिए छत्तीसगढ़ इन अनोखे 'राघव' भक्तों को

Advertisement

इस वजह से दिया वारदात को अंजाम 

पुलिस ने जब तफ्तीश का दायरा बढ़ाते हुए छानबीन की तो पता चला कि इस पूरी किडनैपिंग की साजिश के पीछे युवती के पूर्व प्रेमी का हाथ है. युवती से आरोपी शादी करना चाहता था लेकिन लड़की उससे बात करना नहीं चाहती थी. इसके बाद प्लानिंग करके उसने लड़की का किडनैप करा लिया. आरोपी किडनैपिंग की वारदात के बाद युवती को डेहरी के जंगल लेकर चले गए. मामले में पुलिस अपने मुख़बिर सोर्स के जरिए वहां पर पहुंचीं. शातिर आरोपी बार-बार अपनी जगह को बदल रहे थे लेकिन जिलेभर की पुलिस ने मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को ढूंढ निकाला. खबर के मुताबिक, जंगल के सरपंचों ने मिलकर पुलिस की सहायता की. जिसके बाद लड़की को बरामद किया गया. पुलिस ने घटना में शामिल गाड़ियां और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस बाकी के आरोपियों की गिरफ्तारी में भी जुट गई है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें - Exclusive: "गले में हार, आंखों में पट्टी...", प्राण प्रतिष्ठा से पहले देखें रामलला की नई तस्वीर

Topics mentioned in this article