वर्दी वाले भी सुरक्षित नहीं? ढाबे में सर्च ऑपरेशन के दौरान गुंडों ने किया हमला, ASI को जान बचाकर भागना पड़ा!

ASI Beaten Up By Goons: ढाबे पर अवैध गतिविधियों की जांच करने पहुंचे एएसआई को बदमाशों ने पहले जांच करने रोक दिया. फिर गाली-गलौज के बाद हमलाकर ASI को घायल कर दिया. दिलचस्प यह है कि बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने गए पुलिसकर्मी को अपने साथ हुई बदसलूकी की रिपोर्ट दर्ज करानी पड़ी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पीड़ित एएसआई जज सिंह अरोरा

MP Police: मध्य प्रदेश में जन सुरक्षा का दारोमदार उठाने वाला पुलिस महकमा भी सुरक्षित नहीं है. ताजा बानगी देवास जिले दिखा. जहां देर रात सर्च के लिए पहुंचे एक एएसआई को बदमाशों ने हमला कर दिया. पुलिस अधिकारी जिले में खुले आम हो रही शराब बिक्री की जांच के लिए गए थे, लेकिन बदमाशों ने पुलिसकर्मियों को भागने के लिए मजबूर कर दिया.

ढाबे पर अवैध गतिविधियों की जांच करने पहुंचे एएसआई को बदमाशों ने पहले जांच करने रोक दिया. फिर गाली-गलौज के बाद हमलाकर ASI को घायल कर दिया. दिलचस्प यह है कि बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने गए पुलिसकर्मी को अपने साथ हुई बदसलूकी की रिपोर्ट दर्ज करानी पड़ी.

शाम तक छूट ही जाऊंगा, और हंसी पर काबू नहीं रख पाया बाबू, रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा गया था आरोपी

एएसआई जससिंह अरोरा के साथ हुई मारपीट

ढाबे पर पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट के मामले को लेकर एएसआई जससिंह अरोरा ने एक बयान जारी किया. उन्होंने बताया कि सोनकच्छ थाने क्षेत्र मे स्थित एक ढाबे की रूटीन चेक के दौरान ढाबा संचालक और उसके साथियों ने मारपीट की. एएसआई ने दावा किया कि ढावा संचालक और शराब ठेकेदार से आपसी मिली भगत है.

ढाबे पर सर्च ऑपरेशन के लिए गए थे एएसआई 

एएसआई जससिंह अरोरा ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर वो कलाली और आसपास क्षेत्र में चल रहे अवैध गतिविधियों की जांच के लिए गए थे. उन्होंने बताया कि जब वो कलाली में स्थित ढाबे पर पहुंचे और पूछताछ ही कर रहे थे, तभी ढाबा मालिक सुरेश बरगुंडा और उसके साथियों ने गाली-गलौज के साथ उन पर जानलेवा हमला कर दिया.

चकमा खा गए पंचायत सचिव, SMS भेजकर हैकर्स ने खाते से उड़ाए 10 लाख, कैसे बचें, ये रही टिप्स?

एएसआई जस सिंह अरोरा ने बताया कि ढाबा संचालक और उसके सहयोगियों ने उस पर जानलेवा हमला किया और उनके साथ हुई मारपीट से उनके दोनों पैर, पीठ व चेहरे पर गहरीं चोटें आई है. उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया बगया है.  

एएसआई को उठाकर जमीन पर पटक दिया

एएसआई जस सिंह अरोरा के मुताबिक ढाबे पर गाली-गलौज और मारपीट के दौरान ढाबा संचालक के साथी ने उसकी पगड़ी खींचकर जमीन पर गिरा दी और उसे उठाकर जमीन पर पटक दिया. एएसआई का ड्राइवर सोलंकी बीच बचाव करने पहुंचा तो उसे भी मारने के लिए दौड़े.

Advertisement

ASI को पैर, पीठ व चेहरे पर आई गहरी चोट

एएसआई जस सिंह अरोरा ने बताया कि ढाबा संचालक और उसके सहयोगियों ने उस पर जानलेवा हमला किया और उनके साथ हुई मारपीट से उनके दोनों पैर, पीठ व चेहरे पर गहरीं चोटें आई है. उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया बगया है. इस घटना से मध्य प्रदेश में वर्दी को लेकर बदमाशों में खौफ का पता चलता है.

ये भी पढ़ें-युवक की आ गई मौज, बैंक खाते में अचानक आ गए 58 करोड़ 61 लाख रुपए, अब पीछे पड़ी आईटी

Advertisement