विज्ञापन

EOW Raid: 52 प्लॉट, 4.71 लाख नकद, 371 ग्राम सोना, 2.8 KG चांदी समेत EOW के छापे में शिक्षक के घर से मिला इतना खजाना

EOW Raids in Shivpuri: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के बाद आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की टीम ने बुधवार को छापा मारा. इस दौरान ईओडब्ल्यू ने शिक्षक के घर से 8 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति बरामद करने की बात कही है.

EOW Raid: 52 प्लॉट, 4.71 लाख नकद, 371 ग्राम सोना, 2.8 KG चांदी समेत EOW के छापे में शिक्षक के घर से मिला इतना खजाना

EOW Raid News: शिवपुरी (Shivpuri) में आर्थिक अनियमितताओं को लेकर EOW ने भौंती कस्बे में एक शासकीय शिक्षक के घर बुधवार को छापा मारा. यह कार्रवाई शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया (Teacher Suresh Singh Bhadauria) के आवास पर की गई. शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया केडर गांव में शासकीय शिक्षक हैं. इस छापेमारी में सरकारी स्कूल के शिक्षक के घर से 8 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की संपत्ति के दस्तावेजों का ईओडब्ल्यू (EOW) की टीम ने खुलासा किया है. ईओडब्ल्यू ने यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के बाद की.

8 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का मालिक निकला एक साधारण शिक्षक

आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई के दौरान ईओडब्ल्यू ने खुलासा किया और बताया कि शिक्षक के पास 8 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए हैं. इस करोड़पति शिक्षक के पास एक दो नहीं, बल्कि पूरे 52 प्लॉट हैं, जिनके ये मालिक हैं. इसके अलावा तीन महंगी दुकानों के दस्तावेज भी EOW ने बरामद की है. ईओडब्ल्यू ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ जांच में जो चीजें बरामद हुई, उसमें दुकानें, घर, कार, सोना-चांदी, ट्रक-ट्रैक्टर समेत अन्य संपत्ति भी शामिल है.

 शिक्षक के घर से EOW ने बरामद की ये संपत्ति

  EOW ने छापे के दौरान शिक्षक के घर से  52 प्लॉट, तीन महंगी दुकानों के दस्तावेज समेत 4 लाख 71 हजार 370 नगद, 371 ग्राम सोना, 2 किलो 826 ग्राम चांदी, एक ट्रक और एक शानदार स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ ही दो लाख से ज्यादा कीमत के फर्नीचर, 1 लाख 40 हजार रुपये की एलईडी के साथ घर को ठंडा करने का AC, इतना ही नहीं शिक्षक के घर से एक महंगी बाइक, कार, ट्रैक्टर की ट्रालियां और एक ट्रैक्टर भी बरामद की है. शिक्षक के पास से तीन कल्टीवेटर और पांच थ्रेसर मिलने की जानकारी भी ईओडब्ल्यू ने जारी की है. EOW की ओर से यह भी बताया गया है कि शिक्षक के घर से 12 बैंक खातों की पासबुक बरामद की गई है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में ईओडब्ल्यू की यह कार्यवाही बुधवार को दो शिक्षकों पर की गई. इसमें एक मामला जबलपुर का भी है.

कमाई से लगभग 10 गुना ज्यादा मिली संपत्ति

इस मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि शिक्षक ने नौकरी की शुरुआत करने के बाद से अब तक की अपनी नौकरी में 38 लाख रुपये से कुछ ज्यादा वेतन के रूप में कमाए हैं, लेकिन उनके पास से जो संपत्ति बरामद की गई है. उसकी कीमत 8 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

यह भी पढ़ें- सीहोर में छात्रों की हुड़दंगई और स्टंटबाजी, लड़कियों ने भी कार की विंडो से निकलकर दिया पोज; खतरे में डाली जान

शिक्षक और उनका परिवार बुधवार सुबह 6:00 बजे जब सो रहा था, तभी EOW के अधिकारियों की टीम ने दरवाजे पर दस्तक दी और घर के अंदर प्रवेश किया. EOW टीम शिक्षक के दस्तावेजों और अन्य संपत्तियों की जांच-पड़ताल की. यह छापा आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के आधार पर मारा गया था. मिली जानकारी के मुताबिक़ भौंती कस्बे के रहने वाले शिवम् गुप्ता ने शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के पास आय से अधिक संपति होने की शिकायत  EOW में की थी. 

यह भी पढ़ें-  Bageshwar Baba: 'भविष्यवक्ता' बागेश्वर बाबा मुश्किल में फंसे तो मारी पलटी, बोले- 'मोक्ष वाले बयान' को गलत पेश किया गया

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close