Engineers Pawan Singhal and Suresh Ahirwar suspended: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) की चेतकपुरी सड़क निर्माण में लापरवाही को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की बैठक के महज कुछ घंटे बाद ही मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) ने इस मामले में दो इंचार्ज इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया.
इंजीनियर पवन सिंघल और सुरेश अहिरवार निलंबित
शासन के नगरीय प्रशासन विभाग ने प्रभारी कार्यपालन यंत्री पवन सिंघल और सुरेश अहिरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के लिए आदेश जारी किए गए हैं. यह कार्रवाई नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय द्वारा नगरीय प्रशासन विभाग को लिखे गए पत्र के आधार पर क़ी गई है.
पहली बारिश में धंस गई थी चेतकपुरी की नई सड़क
बता दें कि निगमायुक्त संघ प्रिय ने मध्य प्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन विभाग को पत्र के माध्यम से अवगत कराया था कि स्ट्रांम वाटर लाइन निर्माण कार्य करने के लिए सड़क की खुदाई की गई, जिसके चलते चेतकपुरी चौराहे से ऑडिट भवन तक डामर रोड़ निर्माण का कार्य नगर निगम द्वारा अनुबंधित ठेकेदार से कराया गया, लेकिन बारिश के प्रारम्भ में ही नव निर्मित सड़क में जगह-जगह धसाव हो गया और सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी.
सिंधिया ने की थी खराब सड़क की समीक्षा
नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने प्रभारी कार्यपालन यंत्री पवन सिंघल और सुरेश अहिरवार, (मूल पद सहायक यन्त्री) के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए प्रस्ताव नगरीय प्रशासन विभाग मध्य प्रदेश शासन को भेजा गया. जिसके बाद सरकार ने पवन सिंघल और सुरेश अहिरवार को निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खराब सड़कों की समीक्षा की थी.