Encounter: 30 हजार के इनामी बदमाश रविंद्र परिहार का शॉर्ट एनकाउंटर, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

Police Encounter in MP: मध्य प्रदेश के छतरपुर में पुलिस ने एक 30 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. पकड़े गए बदमाश की कई मामलों में पुलिस को तलाश थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Encounter in MP: मध्य प्रदेश के छतरपुर में पुलिस ने एक 30 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. पकड़े गए बदमाश की कई मामलों में पुलिस को तलाश थी.मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की छतरपुर पुलिस (Chhatarpur Police) ने एक इनामी अपराधी का शॉर्ट एनकाउंटर (Encounter)  के बाद गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, ये अपराधी एनकाउंटर में गंभीर रूप से घायल हो गया था. रविंद्र परिहार नाम का ये अपराधी पुलिस पर फायरिंग और अन्य गंभीर मामलों में वांछित था. इस बीच रविवार देर रात मातगुवां थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान यह पकड़ा गया.

रिवॉल्वर छीनकर भागने की कोशिश

पुलिस के अनुसार, एनकाउंटर से पहले रविंद्र परिहार ने हिरासत से भागने की कोशिश की. उसने एक पुलिसकर्मी का रिवाल्वर छीनने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी. इस मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी. इसके बाद उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement

यह है मामला?

रविंद्र परिहार पहले से ही पुलिस पर फायरिंग और अन्य अपराधों में शामिल था. कुछ दिनों पहले उसने देरी रोड पर पांच थानों की पुलिस टीम पर फायरिंग कर फरार होने का दुस्साहस किया था. उसकी गिरफ्तारी के लिए व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसके साथ ही उसके सिर पर 30 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था.

Advertisement

ऐसे हुआ एनकाउंटर

रविवार और सोमवार की दरमियानी रात करीब एक बजे पुलिस ने मातगुवां थाना क्षेत्र के पास रविंद्र परिहार को ट्रैक किया. भागने की कोशिश करते हुए उसने पुलिस पर हमला करने का प्रयास किया. इस दौरान जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी.

Advertisement

एसपी और आईजी ने की घटना की मॉनिटरिंग

छतरपुर के एसपी अगम जैन ने जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. इस मामले को लेकर सागर आईजी पहले ही छतरपुर आ चुके हैं और कार्रवाई की समीक्षा कर चुके हैं. एसपी ने प्रेसवार्ता कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी साझा करने की बात कही है.

यह भी पढ़ें- टीकमगढ़ में महिला थानेदार को युवक ने जड़ा थप्पड़, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, देखें वीडियो

पुलिस के लिए बड़ी सफलता

रविंद्र परिहार को गिरफ्तार करना पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. दरअसल, वह पिछले 20 दिनों से फरार था और उसकी गिरफ्तारी से जिले में अपराधियों के मनोबल पर असर पड़ने की उम्मीद है.

छतरपुर पुलिस की यह कार्रवाई दिखाती है कि कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए किसी भी हद तक कार्रवाई की जा सकती है. अपराधियों को यह संदेश साफ है कि कानून के खिलाफ जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

यह भी पढ़ें- यहां पहाड़ ढहने से निकला अरबों का खजाना, लूटने के लिए टूट पड़े लोग, वीडियो में देखें पूरा नजारा

Topics mentioned in this article