मध्य प्रदेश के सागर कलेक्ट्रेट पर कर्मचारियों ने एकदिवसीय धरना- प्रदर्शन किया. मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहे जिससे काम काज ठप्प हो गया और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.सागर के पीली कोठी मैदान में 42 कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर आज काम नहीं किया साथ ही इन कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन भी किया. हड़ताल करे रहे कर्मचारियों ने अपनी 39 सूत्रीय मांगों को लेकर सागर कलेक्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा.
ये कर्मचारी अपनी 39 सूत्रीय मांगें शासन से कर रहे हैं, जिसको लेकर ही ये लोग हड़ताल और एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. "मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा" के जिला अध्यक्ष चुरामन रैकवार ने बताया कि "मध्य प्रदेश अधिकारी मोर्चा" के मंच के माध्यम से धरना दिया जा रहा है, सभी सामूहिक अवकाश पर हैं और अपनी मांगों को लेकर यहां बैठे हैं, अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो हम 10 सितंबर को पूरे मध्य प्रदेश के कर्मचारी भोपाल पहुंचकर विरोध जताएंगे.
सागर कलेक्ट्रेट में कर्मचारियों ने हड़ताल की और एक दिवसीय धरना प्रदर्शन भी किया. इससे जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा
इस हड़ताल और धरना-प्रदर्शन से सागर और आसपास के लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. कलेक्ट्रेट पहुंचकर लोगों को अपना कामना होता देख लोगों को बहुत ही निराशा हुई. पेंशन, पट्टे, नकल के आवेदन लिए लोग हड़ताल होने के चक्कर में इधर-उधर भटकते हुए रहे.
गढ़ाकोटा से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में वकालतनामा जमा करने पहुंचे एडवोकेट जमील कुरैशी ने हमारे संवाददाता को बताया कि 145 के मामले में वकालतनामा प्रस्तुत करने आये थे, आधे घंटे से हम यहां इंतजार कर रहे हैं, ना कोई सूचना पटल पर हड़ताल होने की कोई सूचना है, ना यहां कोई कर्मचारी-अधिकारी है. इस तरह की कोई सूचना पहले से नहीं थी वर्ना सागर के लोग अपने काम के लिए यहां आकर परेशान नहीं होते.